13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत, युवकों के सपने और संघर्ष की कहानी है रांची डायरीज : अनुपम

रांची: झारखंड फिल्म तकनीकी सलाहकार काउंसिल के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि रांची डायरीज फिल्म पूरी तरह से रांची पर आधारित है. इस फिल्म में सिर्फ 12 कलाकार ही मुंबई के हैं. शेष 80 प्रतिशत झारखंड के स्थानीय कलाकार हैं. फिल्म की लागत लगभग आठ करोड़ रुपये और प्रमोशन सहित 11.12 […]

रांची: झारखंड फिल्म तकनीकी सलाहकार काउंसिल के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि रांची डायरीज फिल्म पूरी तरह से रांची पर आधारित है. इस फिल्म में सिर्फ 12 कलाकार ही मुंबई के हैं. शेष 80 प्रतिशत झारखंड के स्थानीय कलाकार हैं. फिल्म की लागत लगभग आठ करोड़ रुपये और प्रमोशन सहित 11.12 करोड़ है. झारखंड सरकार ने इस फिल्म को 1.75 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. रांची डायरीज फिल्म रांची के युवकों के ऊपर आधारित है, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. फिल्म उन्हीं सपनों के पूरा होने के संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में मुख्य कलाकार हिमांशु कोहली और सौंदर्या शर्मा हैं. सौंदर्या की यह पहली फिल्म है. फिल्म रांची डायरीज के प्रमोशन को लेकर रांची पहुंचे श्री खेर मंगलवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
13 अक्तूबर को 500 सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म : फिल्म के बनने की कहानी को बताते हुए श्री खेर ने कहा कि शुरू में इस फिल्म के डायरेक्टर सात्विक मोहंती को प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा था, लेकिन उनकी कहानी सुनने के बाद उन्होंने इस फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखायी. रांची में कुल 40 दिनों तक अलग-अलग लोकेशन पर इसकी शूटिंग की गयी है. यह फिल्म 13 अक्तूबर को देश के 500 सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी.
धौनी व उनके परिवार से मिले अनुपम खेर
इससे पूर्व सोमवार को रांची पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से सिमलिया स्थित उनके (धौनी के) फॉर्म हाउस पर मुलाकात की. इस दौरान धौनी के पिता पान सिंह भी मौजूद थे. अनुपम खेर ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाया. अनुपम खेर ने धौनी पर बनी फिल्म में पान सिंह का किरदार निभाया था.
झारखंड में फिल्म सिटी की जरूरत
श्री खेर ने कहा कि झारखंड को एक फिल्म सिटी की जरूरत है, ताकि कलाकार यहां आयें और यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्म बनायें. झारखंड में फिल्म उद्योग की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह रांची से मुंबई तक सीधी फ्लाइट की व्यवस्था करें, ताकि मुंबई से कलाकार और फिल्म निर्माता आसानी से झारखंड आकर फिल्मों की शूटिंग कर सकें. श्री खेर ने कहा कि सरकार की फिल्म नीति से कलाकारों और फिल्म निर्देशकों को काफी फायदा मिल रहा है. झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के गठन के बाद यहां काफी संख्या में कलाकार अपनी फिल्म को फिल्माना चाहते हैं. सरकार भी उनकी मदद कर रही है.
508 फिल्मों में काम कर चुके हैं अनुपम खेर
श्री खेर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले 33 वर्षों में उन्होंने 508 फिल्मों में काम किया है. अब वह फिल्म जगत को कुछ देना चाहते हैं और यही कारण है कि वह नये कलाकारों को मौका देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब फिल्मों के हिट होने की परिभाषा बदल चुकी है और अब यह फिल्म के बिजनेस पर निर्भर करती है. अभी भी देश में सिनेमाघरों की काफी कमी है.
मौका मिला, तो आनेवाले समय में भी करेंगे शूटिंग : सात्विक
फिल्म के निर्देशक सात्विक मोहंती ने कहा कि इस फिल्म के निर्माण में झारखंड सरकार और अनुपम खेर की मुख्य भूमिका रही. सभी के सहयोग से ही फिल्म का निर्माण हो पाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुत खूबसूरत लोकेशन है और इसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह झारखंड में जरूर फिल्म की शूटिंग करेंगे.
झारखंड के लोग मिलनसार व स्टाइलिश : सौंदर्या
फिल्म की नायिका सौंदर्या ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी सकारात्मक रहने और सपने को पूरा करने की जद्दोजहद पर टिकी है. उन्होंने बताया कि अनुपम खेर, जिमी शेरगिल जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मतलब है बहुत कुछ सीखना. रांची में काफी दिनों तक वह फिल्म के सिलसिले में रही. यहां के लोग काफी मिलनसार और स्टाइलिश हैं.
यहां एक बार जो आयेगा, वो बार-बार आना चाहेगा : हिमांश
फिल्म के नायक हिमांश काेहली ने कहा कि झारखंड काफी खूबसूरत जगह है. यहां जो एक बार आयेगा, वो बार-बार आना चाहेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अनुपम खेर जैसे वरिष्ठ कलाकार के साथ काम कर रहे हैं. इस मौके पर फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने का भी लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर सूचना जन संपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता समेत विभाग व फिल्म के कई कलाकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें