क्रिकेट खेलने गया था,नाला में मिली लाश

जमशेदपुर: घर से सोमवार को क्रिकेट खेलने निकला सातवीं के छात्र कमलेश साह (13) की लाश मंगलवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के कालियाडीह नाला से पुलिस ने बरामद किया. परिवारवालों को आशंका है कि कमलेश की हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया है. इस संबंध में परिवार के सदस्यों ने परसुडीह थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 7:26 AM
जमशेदपुर: घर से सोमवार को क्रिकेट खेलने निकला सातवीं के छात्र कमलेश साह (13) की लाश मंगलवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के कालियाडीह नाला से पुलिस ने बरामद किया. परिवारवालों को आशंका है कि कमलेश की हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया है. इस संबंध में परिवार के सदस्यों ने परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है तथा कमलेश के दोस्तों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्यूशन से घर आया, उसके बाद क्रिकेट खेलने निकला था कमलेश : परिजनों के मुताबिक बागबेड़ा कुंजनगर निवासी कमलेश कीताडीह स्थित मॉडल स्कूल की कक्षा सातवीं का छात्र था. उसके पिता डोमा साह टाटा नगर स्टेशन के पास सब्जी बेचते हैं. सोमवार को दिन के 11 बजे कमलेश ट्यूशन पढ़ कर घर आया. इसके थोड़ी देर के बाद वह क्रिकेट खेलने चला गया. देर शाम तक जब घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार को जब परिवार वाले बागबेड़ा थाना में सूचना देने गये, उसी दौरान पुलिस के वायरलेस पर एक बच्चा का शव मिलने की खबर आयी. सूचना के आधार पर परिवार के लोग कालियाडीह नहर के पास पहुंचे. जहां परसुडीह पुलिस ने शव बरामद किया. वहां उपस्थित परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त कमलेश के रूप में की. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

शरीर पर सिगरेट के दागने जैसे निशान : परिजनों ने बताया कि कमलेश की मां कुछ दिन से गांव में रह रही है. जिस कारण घर पर उसकी निगरानी करनेवाला कोई नहीं था. देर शाम तक जब घर नहीं लौटा इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. परिवार के लोगों के मुताबिक कमलेश के शरीर पर कई जगहों पर सिगरेट से दागने जैसे निशान पाये गये हैं. उनका दावा है कि कालियाडीह नहर में जितना पानी है, उसमें कोई भी बच्चा डूब कर आत्महत्या नहीं कर सकता है. आशंका है कि कमलेश को बहला-फुसला कर सुनसान क्षेत्र में ले जा कर उसकी हत्या कर दी गयी है.
कमलेश के दोस्तों से पुलिस करेगी पूछताछ : पुलिस और कमलेश के पिता डोमा साह ने बताया कि कमलेश जिन दोस्तों के साथ खेलने गया था. उससे परिवार के लोगों ने पूछताछ की है. दोस्तों के मुताबिक शाम छह बजे तक कमलेश उनके साथ था. उसके बाद वह कहां गया, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने कमलेश के दोस्तों को थाना बुलाया है.

Next Article

Exit mobile version