बहनोई के घर साले ने की चोरी, गिरफ्तार
रांची/चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के वारिस नगर में अधिवक्ता मो शमशाद खां के घर चोरी के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. चोरी के समान के साथ नकद एक लाख 75 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. जो चोरी हुई, उसमें कोई पेशेवर चोर नहीं, बल्कि अधिवक्ता मो. शमशाद के साले […]
बताया गया कि मुहर्रम के दिन एक अक्तूबर को शमशाद जुलूस देखने मेदिनीनगर जा रहा थे. इसी दौरान उन्होंने अपने घर की चाबी साले सुडू खां को दे दी. कहा था कि शाम तक लौट जायेंगे. तब तक घर देखते रहना. उधर से जब अधिवक्ता मोहम्मद खां वापस घर लौटे, तो देखा की चहारदीवारी में ताला तो बंद है. लेकिन अंदर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है. जब वह घर के अंदर गये, तो देखा कि समान इधर-उधर बिखरा हुआ है. आलमीरा का ताला टूटा हुआ है. इसमें नकद समेत करीब चार लाख की चोरी हुई थी.
इसके बाद अधिवक्ता मो. शमशाद खां ने इस मामले की जानकारी चैनपुर थाना को दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की. मंगलवार को चैनपुर थाना में पुलिस निरीक्षक डॉ द्विवेदी कनक भूषण ने बताया कि इस मामले को उद्भेदन के लिए पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश के आलोक में टीम का गठन किया गया था. इस टीम में चैनपुर थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सअनि अरविंद सिंह, राजीव कुमार सिंह को शामिल किया गया था. टीम ने सभी पहलुओं पर छानबीन शुरू की. अधिवक्ता ने यह बताया कि उन्होंने साला को घर देखने की जिम्मेवारी दी थी. लेकिन उन्हें पता नहीं चला.