जुमार नदी में नहाने के दौरान छात्र डूबा
रांची. खेलगांव ओपी क्षेत्र के जुमार नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान ब्रजेश (16) नामक किशाेर डूब गया. वह लालगंज का रहनेवाला है और सुगनू चिल्ड्रेन स्कूल में पढ़ता था़ घटना की सूचना मिलने पर खेलगांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने स्थानीय गोताखोर की मदद से उसे पानी से निकालने का प्रयास किया. लेकिन […]
रांची. खेलगांव ओपी क्षेत्र के जुमार नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान ब्रजेश (16) नामक किशाेर डूब गया. वह लालगंज का रहनेवाला है और सुगनू चिल्ड्रेन स्कूल में पढ़ता था़ घटना की सूचना मिलने पर खेलगांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने स्थानीय गोताखोर की मदद से उसे पानी से निकालने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली.
बाद में अंधेरा होने की वजह से पुलिस को राहत कार्य बंद करना पड़ा. पुलिस बुधवार को दोबारा राहत कार्य शुरू करेगी. पुलिस के अनुसार ब्रजेश अपने दोस्त रोहित के साथ मछली मारने के लिए निकला था. रोहित ने बताया कि अचानक नहाने के क्रम में ब्रजेश गहरे पानी में चला गया और डूब गया.