मुड़मा मेला के लिए एनएच 75 पर चलनेवाले वाहनों का रूट बदला
रांची. मांडर थाना क्षेत्र में छह अक्तूबर और सात अक्तूबर को मुड़मा मेला को लेकर एनएच-75 पर चलने वाली गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया. इससे संबंधित आदेश मंगलवार की रात रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास कुमार ने जारी कर दिया. जारी आदेश के तहत रांची से मांडर की ओर जानेवाले वाहन […]
रांची. मांडर थाना क्षेत्र में छह अक्तूबर और सात अक्तूबर को मुड़मा मेला को लेकर एनएच-75 पर चलने वाली गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया. इससे संबंधित आदेश मंगलवार की रात रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास कुमार ने जारी कर दिया.
जारी आदेश के तहत रांची से मांडर की ओर जानेवाले वाहन ब्रांबे से मुड़ कर बरगड़ी, करगे होते हुए चोरेया मोड़ निकलेंगे. लोहरदगा से आने वाली गाड़ियां टांगरबसली मोड़ से केश मोड़ होते हुए गुमला-रांची पथ पर निकल जायेंगी. कंदरी मोड़ से सभी छोटी गाड़ियां पूर्णत: बंद रहेंगी. खेलारी से चलने वाले मालवाहक वाहन चामा-बुढ़मू रोड से रांची और बालूमाथ होते हुए आगे की ओर निकल जायेंगे.
इस दौरान किसी भी परिस्थिति में एनएच-75 के किनारे गाड़ियों के खड़ा रहने पर पुलिस ने प्रतिबंध लगाया है. सड़क के किनारे गाड़ियों खड़ी रहने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.