रांची : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाले एक व्यक्ति की कोलकाता गोलपारा गेट के पास ट्रेन से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम उपेंद्र महतो है और वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि घटना बुधवार सुबह की है. चुटिया थाना क्षेत्र के कोलकाता गोलपारा गेट के पास वह व्यक्त ट्रेन से कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक का नाम उपेन्द्र महतो बताया जा रहा है और वह मुजफ्फरपुर स्थित कर्जा थाना के जियान गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को दूरभाष से सूचना दे दी है. पुलिस सूत्रों को कहना है कि जांच की जा रही है, आखिर वह व्यक्ति ट्रेन की चपेट में कैसे आया.
यह भी पढ़ें-
पूजा पंडाल घुमाने के बहाने प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया नाबालिग के साथ गैंगरेप