23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC-9 : जानिए कौन से थे वो 15 सवाल, जिनके जवाब देकर झारखंड की अनामिका बनीं करोड़पति

रांची : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में एक करोड़ रुपये जीतने वाली पहली प्रतिभागी बनीं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया. लेकिन मजूमदार सात करोड़ के सवाल में अटक गयीं. अगर वे इस सवाल का गलत जवाब दे देती तो उनके खाते में 1 करोड़ रुपये भी नहीं […]

रांची : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में एक करोड़ रुपये जीतने वाली पहली प्रतिभागी बनीं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया. लेकिन मजूमदार सात करोड़ के सवाल में अटक गयीं. अगर वे इस सवाल का गलत जवाब दे देती तो उनके खाते में 1 करोड़ रुपये भी नहीं आते. दर्शकों को दो दिनों से उस सवाल का इंतजार था, जो अनामिका को 7 करोड़ रुपये जीता सकता था. मंगलवार की रात प्रसारित शो में दर्शकों को ये पता चल गया कि वह कौन सा सवाल था जिसने अनामिका को इतिहास रचने से रोक दिया.

जिन लोगों ने वह शो नहीं देखा उनके लिए वह सवाल हम यहां लेकर आये हैं. 7 करोड़ के सवाल के तौर पर अमिताभ बच्‍चन ने अनामिका से पूछा, ‘इनमें से कौनसी जोड़ी नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले अभिभावक और संतान की जोड़ी नहीं है? इस सवाल के ऑप्‍शन दिये गये थे, (A) मैरी क्‍युरी -आइरीन जालियट क्‍युरी, (B) जे जे थॉमसन – जॉर्ज पैजेंट थॉमससन, (C) नील्‍स बोर – आगे बोर और (D) हर्मन एमिल फिशर – हान्‍स फिशर.

1 करोड़ रुपये की राशि जीतने के बाद अनामिका ने कहा, ‘मैंने शो में हिस्सा बड़ी रकम जीतने के लिए ही लिया था, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मेरी मुराद इस बार पूरी हो जायेगी. अनामिका इनाम में जीती रकम को सोशल वर्क पर खर्च करने का इरादा रखती हैं. हम आपको उन 15 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सही जवाब देकर अनामिका ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं….

पहला सवाल (1000 रुपये का) : इनमें से कौन सा आयुष्मान खुराना की अभिनीत 2017 की एक हिंदी फिल्म का टाइटल है?

सही जवाब : बरेली की बर्फी

दूसरा सवाल (2000 रुपये का) : इनमें से किस त्यौहार के दौरान विवाहित बंगाली महिलाएं ‘सिंदूर खेला‘ खेलती हैं?

सही जवाब : दुर्गा पूजा

तीसरा सवाल (3000 रुपये का) : पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित तरला दलाल और संजीव कपूर इनमें से किस क्षेत्र में अपनी उपलब्धि के लिए जाने जाते हैं?

सही जवाब : पाक कला

चौथा सवाल (5000 रुपये का) : ‘संर्पगंधा’ और ‘अश्वगंधा’ किसके प्रकार हैं?

सही जवाब : पौधे के

पांचवां सवाल (1000 रुपये का) : इनमें से किस शब्द का हिंदी में अर्थ ‘अस्थायी आवास’, कैंप का आश्रय होता है?

सही जवाब : डेरा

छठा सवाल (20 हजार रुपये का) : यह आवाज किनकी है – इस सवाल में नामी एक्ट्रेस की आवाज सुनायी गयी थी?

सही जवाब : विद्या बालन

सातवां सवाल (40 हजार रुपये का) : किस राजनीतिक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता को ‘आयरन लेडी’ के नाम से भी जाना जाता है?

सही जवाब : इरोम शर्मिला

आठवां सवाल (80 हजार रुपये का) : कौन-सा पक्षी उड़ने वालों पक्षियों में सबसे ऊंचा होता है और एक ही जीवनसाथी के साथ पूरा जीवन गुजारने के लिए जानी जाता है?

सही जवाब : सारस क्रेन

नौवां सवाल (1 लाख 60 हजार रुपये का) : अगर निर्मला सीतारमण भारत में रक्षामंत्री का कार्यभार संभालने वाली दूसरी महिला हैं तो पहली महिला कौन थी?

सही जवाब : इंदिरा गांधी

दसवां सवाल (3लाख 20 हजार रुपये का) : साल 2017 में टाटा संस के चैयरमेन कौन बने?

सही जवाब : एन. चंद्रशेखरन

ग्‍यारहवां सवाल (6 लाख 40 हजार रुपये का) : ‘कर के दिखला दे गोल’ किस खेल प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए लांच किया गया अधिकारिक गीत है?

सही जवाब : फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप

बारहवां सवाल (15 लाख 50 हजार रुपये का) : महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन दो हिस्सों में दो अलग-अलग माताओं से जन्मा था, जिसका नाम उसे जोड़ने वाली राक्षसी के नाम पर रखा गया?

सही जवाब : जरासंध

तेरहवां सवाल (25 लाख रुपये का) : जवाहरलाल नेहरु के मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने त्यागपत्र देकर 1951 में नई पार्टी का गठन किया था?

सही जवाब : श्यामा प्रसाद मुखर्जी

चौदहवां सवाल (50 लाख रुपये का) : मित्र भेद, मित्र लाभ, काकेलुकीयम, लब्धप्रणाश, अपरीक्षित-कारकम किस ग्रंथ के विभिन्न अध्याय हैं?

सही जवाब : पंचतंत्र (फोनो फ्रेंड व 50-50 दोनों लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया, फोनोफ्रेंड में फ्रेंड सुमंतो बनर्जी ने गलत जवाब दिया था, लेकिन खुद पर भरोसा किया और फिर खुद से सही जवाब दिया)

1 करोड़ रुपये के लिए पंद्रहवां सवाल : इनमें से किस चित्रकार को भारतीय संविधान की मूल प्रति का चित्रण का कार्य मुख्य रूप से सौंपा गया था?

सही जवाब : नंदलाल बोस

7 करोड़ रुपये का अंतिम सवाल : ‘इनमें से कौनसी जोड़ी नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले अभिभावक और संतान की जोड़ी नहीं है?

(A) मैरी क्‍युरी -आइरीन जालियट क्‍युरी,

(B) जे जे थॉमसन – जॉर्ज पैजेंट थॉमससन,

(C) नील्‍स बोर – आगे बोर और

(D) हर्मन एमिल फिशर – हान्‍स फिशर.

सही जवाब : हर्मन एमिल फिशर – हान्‍स फिशर (इस प्रश्‍न का जवाब अनामिका ने नहीं दिया और वे 1 करोड़ रुपये लेकर गेम को छोड़ दिया.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें