झारखंड फुटबॉल रेफरी बोर्ड का होगा गठन

जमशेदपुर. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की एजीएम व एक्सीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुधवार को मधुपुर में हुई. इसमें गत वर्ष का बजट पारित किया गया. गत वर्ष का बजट 23 लाख रुपये था. एजीएम में झारखंड रेफरी एसोसिएशन की जगह झारखंड रेफरी बोर्ड के गठन को हरी झंडी दी गयी. रेफरी बोर्ड का गठन एआइएफएफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 12:00 AM

जमशेदपुर. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की एजीएम व एक्सीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुधवार को मधुपुर में हुई. इसमें गत वर्ष का बजट पारित किया गया. गत वर्ष का बजट 23 लाख रुपये था. एजीएम में झारखंड रेफरी एसोसिएशन की जगह झारखंड रेफरी बोर्ड के गठन को हरी झंडी दी गयी. रेफरी बोर्ड का गठन एआइएफएफ के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. झारखंड रेफरी बोर्ड के चेयरमैन एस जुबैर आलम होंगे. साथ ही झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सभी जिला फुटबॉल संघों में भी रेफरी बोर्ड का गठन किया जायेगा. महिला विंग का भी गठन किया गया, जिसकी चेयरमैन विधायक जोबा मांझी होंगी. साथ ही चार नये सब कमेटी टूर्नामेंट सब कमेटी, फाइनांस सब कमेटी, अनुशासनात्मक सब कमेटी व सेलेक्शन सब कमेटी का गठन किया जायेगा. इसके अलावा पूरे झारखंड में सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू किया जायेगा. इसके तहत किसी भी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन सीधे एआइआइएफ से होगा. एआइएफएफ से रजिस्टर्ड होने के बाद खिलाड़ियों को एक कोड नंबर और बैच नंबर दिया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष नजम अंसारी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सागर उरांव, वी मित्रा, सचिव गुलाम रब्बानी, एस जुबैर आलम, दिलदार हुसैन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version