गुजरात, महाराष्ट्र से आगे निकलेगा झारखंड : रघुवर दास

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को नगड़ी में खाद्यान्न वितरण में डीबीटी योजना का शुभारंभ किया. पूरे देश में नगड़ी प्रखंड को पायलट योजना के रूप में चयन किया गया है. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार की प्राथमिकता गरीबी दूर करना है. 2022 तक बीपीएल कार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 12:00 AM

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को नगड़ी में खाद्यान्न वितरण में डीबीटी योजना का शुभारंभ किया. पूरे देश में नगड़ी प्रखंड को पायलट योजना के रूप में चयन किया गया है. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार की प्राथमिकता गरीबी दूर करना है. 2022 तक बीपीएल कार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. गरीब अपने पैर पर खड़ा होंगे. उन्हें रोजगार दिया जायेगा.

हर घर के व्यक्ति के पास काम होगा. लोग तसर उत्पादन से जुड़ेंगे. मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में महिलाअों को सामने लाया जायेगा. उनका मधु खादी बोर्ड खरीदेगा. मुख्यमंत्री ने कहा : 2022 तक हर किसान की आय दोगुनी हो जायेगी. झारखंड सारी योजनाअों में गुजरात व महाराष्ट्र से भी आगे निकल जायेगा.

गरीबों का हक बिचौलिये व जेबकतरे मार रहे थे. केंद्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि गरीबों की भलाई के लिए तय पूरी राशि का लाभ उन्हें मिले. इसके लिए गरीबों के खाते में राशि हस्तांतरण की व्यवस्था शुरू की गयी है. इसमें तकनीकी का सहारा लिया जा रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने तकनीकी का इस्तेमाल कर एक साल में गरीबों के हक का 225 करोड़ रुपये बिचौलिये के पास जाने से रोक दिया.

Next Article

Exit mobile version