राज्य से गरीबी मिटा कर दम लेंगे : सीएम

जमशेदपुर : राज्य से गरीबी मिटाकर दम लेंगे, इस अभियान सारे लोग साथ दें तो निश्चित तौर पर राज्य का विकास हो सकेगा. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर कमेटी के विजया मिलन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के आयोजन को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 8:22 AM
जमशेदपुर : राज्य से गरीबी मिटाकर दम लेंगे, इस अभियान सारे लोग साथ दें तो निश्चित तौर पर राज्य का विकास हो सकेगा. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर कमेटी के विजया मिलन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के आयोजन को सफल बनाने के लिए सारे लोगों से आह्वान किया.

इस दौरान लोगों ने छठ पूजा के आयोजन के लिए अपने सामथर्य के मुताबिक, चंदा दिया. कुल 4.50 लाख रुपये इस मद में चंदा के मद में जमा किये गये. इसके बाद उन्होंने सारे लोगों का अभिनंदन किया और विजयादशमी का त्योहार मनाने के लिए सारे लोगों को बधाई भी दी. उन्होंने बताया कि तसर सिल्क को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि मधु निकालकर बाजार में बेचने वाले कारोबार को भी आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे महिलाएं भी चार सौ से लेकर पांच सौ रुपये तक की कमाई कर सकती है.

मुख्यमंत्री ने रांची के नगड़ी में डीबीटी का लाभ महिलाओं के नाम पर करने का सुझाव दिया, इससे पैसों का सही उपयोग हो सकेगा. इससे महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा. राज्य से वर्ष 2022 तक गरीबी को समाप्त करना हमारा लक्ष्य है, लेकिन राज्य सरकार चाहती है कि वर्ष 2020 तक गरीबी को मिटा दिया जाये.