प्रज्ञान विवि: कागजी कंपनियों के सहारे थी निवेश की योजना

रांची : मेडिकल की फर्जी डिग्री देनेवालों ने प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना के पहले चरण में 64.16 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी थी. यह राशि जिन कंपनियों के माध्यम से जुटाने का प्रस्ताव दिया गया था, उसमें कई कागजी कंपनियां थीं. इन कंपनियों के निदेशक डॉ सुरेश अग्रवाल व उनके पारिवारिक सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 8:29 AM
रांची : मेडिकल की फर्जी डिग्री देनेवालों ने प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना के पहले चरण में 64.16 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी थी. यह राशि जिन कंपनियों के माध्यम से जुटाने का प्रस्ताव दिया गया था, उसमें कई कागजी कंपनियां थीं. इन कंपनियों के निदेशक डॉ सुरेश अग्रवाल व उनके पारिवारिक सदस्य हैं. फर्जी मेडिकल डिग्री घोटाले में डॉ सुरेश अग्रवाल व उनका बेटा चंदन अग्रवाल फिलहाल जेल में हैं.
225 करोड़ रुपये के साथ किया था एमओयू: प्रज्ञान फाउंडेशन के डॉ सुरेश अग्रवाल ने 225 करोड़ रुपये के निवेश से झारखंड में प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए सरकार के साथ एमओयू किया था. इस मामले में सरकार को यह सूचित किया गया था कि वह यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण में 64.16 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. साथ ही इसका विस्तृत ब्योरा भी पेश किया था कि किन संस्थाओं या कंपनियों के माध्यम से यह राशि जुटायी जायेगी.

यूनिवर्सिटी के लिए पैसा देनेवालों में उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ ही चार अलग-अलग कंपनियों के नाम शामिल थे. इन कंपनियों में इस्ट वेस्ट हेल्थ एंड कंसल्टेंसी, मेडिसिन होलिस्टिक, नेहा प्रोजेक्ट्स, इशा एडु केयर और इशा एग्रोटेक के नाम शामिल हैं. इस सभी कंपनियों का पता एक ही है. निदेशक मंडल में डॉ सुरेश अग्रवाल और इनके पारिवारिक सदस्य हैं. प्रज्ञान फाउंडेशन के साथ ही इन सभी कंपनियों का पता और निदेशक एक होने की वजह से मेडिकल डिग्री घोटाले की जांच कर रही कोलकाता सीआइडी को इस बात की आशंका है कि यह सभी डॉ अग्रवाल की कागजी कंपनियां है.

दो करोड़ की शेयरवाली कंपनी है इशा एग्रोटेक: मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर के आंकड़ों के अनुसार इशा एग्रोटेक दो करोड़ की शेयरवाली कंपनी है. कंपनी का पता 2/1ए, डॉक्टर राजेंद्र रोड कोलकाता है. कंपनी के निदेशकों में डॉ सुरेश अग्रवाल, चंदन अग्रवाल और अनिता अग्रवाल हैं. यह कंपनी खाद्यान्न होर्टिकल्चर का काम करती है. मेडिसिन होलिस्टिक का पता भी 2/1ए, डॉक्टर राजेंद्र रोड कोलकाता है. इसके भी निदेशकों में डॉ सुरेश अग्रवाल, चंदन अग्रवाल और अनिता अग्रवाल शामिल हैं. शेष कंपनियों का पता भी वही है और निदेशकों में डॉ अग्रवाल के ही पारिवारिक सदस्य शामिल हैं.
प्रथम चरण में निवेश की योजना (राशि करोड़ में)
संस्था/व्यक्ति राशि
प्रज्ञान फाउंडेशन 12.68
प्रज्ञान वर्ल्ड फाउंडेशन 8.13
द अग्रवाल फाउंडेशन 2.50
डॉ सुरेश अग्रवाल 4.35
अनिता अग्रवाल 10.00
चंदन अग्रवाल 3.50
इस्ट वेस्ट हेल्थ एंड कंसल्टेंसी 7.10
मेडिसिन होलिस्टिक 4.50
नेहा प्रोजेक्ट्स 6.85
इशा एडु केयर 3.10
इशा एग्रोटेक 1.45

Next Article

Exit mobile version