समारोह: प्रखंड में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का कार्यक्रम, 48 किसानों को दिये गये पंप सेट
ओरमांझी: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ओरमांझी, अनगड़ा व नामकुम प्रखंड के 48 किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया. लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण कर खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि किसान किसी के […]
ओरमांझी: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ओरमांझी, अनगड़ा व नामकुम प्रखंड के 48 किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया. लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण कर खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि किसान किसी के झांसे में न पड़ें. वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें, जो भी पंप सेट दिया जा रहा है, उसका उपयोग स्वयं करें, और कमाई से हर वर्ष बेहतर आमदनी करें. जो किसान मशीन को बेचेंगे और जो खरीदेंगे उस पर भी कार्रवाई होगी.
विधायक ने किसानों से कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर चलने की जरूरत है, निश्चित ही सफलता मिलेगी. प्रभारी प्रमुख जय गोविंद साहू ने कहा मोदी व रघुवर सरकार केंद्र से लेकर राज्यों में किसानों के लिए बेहतर काम कर रही है. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि किसानों को कृषि योग्य पानी की सुविधा के लिए हर गांव स्तर पर 50-60 साल पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार व गहरीकरण कार्य किया जा रहा है. गांव-गांव में पानी पंचायत बनाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर डीप बोरिंग भी कराया जायेगा.
समारोह में ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष रणधीर चौधरी, 20 सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष रामबृक्ष महतो, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ राजेश कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिलीप मेहता, अनिल महतो, राजेश गुप्ता, रोहित साहू, कविता चौधरी, भानुप्रताप महतो, राजकिशोर साहू, जंगल महतो, नंदकिशोर मुंडा, सिकेंद्र महतो, अजय साहू, विक्रांत तिवारी, सत्यम राज कुशवाहा व ओरमांझी, अनगड़ा व नामकुम के किसान उपस्थित थे.