22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तफ्तीश: रांची के प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में गठित टीम ने पूरी की जांच, जहरीली शराब कांड में एक्साइज पुलिस व जैप की लापरवाही उजागर

रांची : राजधानी में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले की जांच पूरी हो गयी है. इसमें कई स्तर पर चूक की बात सामने आयी है. स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस, एक्साइज विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों और जैप वन के कनीय स्तर के कर्मियों की लापरवाही भी इसमें उजागर हुई है. हालांकि जहरीली शराब […]

रांची : राजधानी में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले की जांच पूरी हो गयी है. इसमें कई स्तर पर चूक की बात सामने आयी है. स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस, एक्साइज विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों और जैप वन के कनीय स्तर के कर्मियों की लापरवाही भी इसमें उजागर हुई है. हालांकि जहरीली शराब पीने से कितने लोगों की मौत हुई है, इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जांच टीम को आशंका है कि जहरीली शराब से करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हुई है. हालांकि मामले में जांच से जुड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. इस मामले में गुरुवार को रांची के प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्रा के नेतृत्व में जांच टीम गृह सचिव एसकेजी रहाटे को रिपोर्ट सौंपेगी. टीम में श्री मिश्रा के अलावा उत्पाद विभाग के आयुक्त विनोद शंकर सिंह, रांची के सिटी एसपी अमन कुमार और एसडीओ एके सत्यजीत शामिल हैं.


सूत्रों के मुताबिक टीम ने जांच में यह पाया है कि स्थानीय स्तर पर पुलिस, एक्साइज और जैप वन के कर्मियों द्वारा समय पर कारगर कदम उठाये गये होते, तो हादसा को रोका जा सकता था. क्योंकि अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का कारोबार नामकुम और डोरंडा थाना क्षेत्र में वर्षों से चल रहा था. बकरीद और करम पूजा के अवकाश के दौरान डोरंडा थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड से जिन लोगों ने प्लास्टिक की बोतल वाली अवैध शराब खरीदकर पी, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. मामले में डोरंडा और नामकुम के थाना प्रभारियों के अलावा एक्साइज के एक इंस्पेक्टर और जैप के 14 कर्मियों को निलंबित किया गया था.
उत्पाद कानून को सख्त बनाने सहित कई तरह की हो सकती है अनुशंसा
घटना के कारणों के आधार पर जांच टीम उत्पाद कानून को सख्त बनाने सहित कई बिंदुओं पर सरकार को अपनी अनुशंसा भेज सकती है. साथ ही इस तरह की घटना फिर से न हो, इसको लेकर भी टीम द्वारा सुझाव दिये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें