सुरक्षा में चूक: गम्हरिया के शंकरपुर में एक युवक ने पुलिस वाहन पर किया हमला, फरार सीएस के काफिले की गाड़ी पर हमला

गम्हरिया : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बुधवार को गम्हरिया थाना के पीछे स्थित शंकरपुर गांव में आयडा की जमीन पर अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उनके काफिले में शामिल पुलिस वाहन पर एक युवक ने फरसा से हमला कर दिया. जब तक काफिला रुकता और पुलिस कोई कार्रवाई करती, युवक जंगल की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 8:54 AM
गम्हरिया : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बुधवार को गम्हरिया थाना के पीछे स्थित शंकरपुर गांव में आयडा की जमीन पर अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उनके काफिले में शामिल पुलिस वाहन पर एक युवक ने फरसा से हमला कर दिया.

जब तक काफिला रुकता और पुलिस कोई कार्रवाई करती, युवक जंगल की ओर फरार हो गया. सीएस के काफिले पर हमला की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य सचिव को वाहन से नीचे नहीं उतरने दिया गया. श्रीमती वर्मा अपने वाहन से ही स्थल का निरीक्षण कर वापस लौट गयी.


ज्ञात हो कि शंकरपुर में अतिक्रमण हटाने के आदेश का झामुमो विरोध कर रहा है. इसको लेकर मुख्य सचिव शंकरपुर गयी थीं. सीएस के आगमन को लेकर शंकरपुर गांव में सुरक्षा के व्यापक उपाय किये गये थे. गम्हरिया थाना से लेकर गांव तक जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे. बावजूद एक युवक फरसा लेकर आगे बढ़ा और वाहन पर हमला कर फरार हो गया.
हथियाडीह के ग्रामीणों ने बतायी सीएस को समस्या : आदित्यपुर नप क्षेत्र के वार्ड नंबर एक स्थित हथियाडीह गांव पहुंची मुख्य सचिव को ग्रामीणों ने अपनी समस्या बतायी. झामुमो जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ही आयडा ने उन्हें विस्थापित किया था. अब एक बार फिर से उन्हें विस्थापित करने का प्रयास हो रहा है. इस पर सीएस ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

आयडा के खिलाफ सक्रिय थे ग्रामीण
सीएस के दौरे को लेकर शंकरपुर के ग्रामीण दिन भर सक्रिय रहे. ग्रामीण निरीक्षण स्थल पर जुट गये थे. आयडा ने ग्रामीणों को हटाने का आदेश जारी किया है, जबकि ग्रामीण किसी भी कीमत पर जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version