मध्याह्न भोजन योजना की राशि के लिए मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक व माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना निदेशक के मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट की सुविधा दी जायेगी. योजना से संबंधित राशि की जानकारी निदेशक को मिल जायेगी. बैंक द्वारा अब तक इन तीनों योजनाओं से संबंधित बैंक खातों की अप टू डेट जानकारी विभाग को प्रतिमाह दी जाती थी, अब यह जानकारी प्रतिदिन दी जायेगी.
Advertisement
सचिव अब ऑनलाइन देख सकेंगी सर्व शिक्षा व एमडीएम का बैंक खाता
रांची : शिक्षा सचिव आराधना पटनायक अब मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, झारखंड शिक्षा परियोजना (सर्व शिक्षा अभियान) व माध्यमिक शिक्षा अभियान का बैंक खात ऑनलाइन देख सकेंगी. इसके लिए बैंक की ओर से सचिव को व्यू राइट दिया जायेगा. बैंक ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. सचिव तीनों बैंक खाता के रिकाॅर्ड को जब […]
रांची : शिक्षा सचिव आराधना पटनायक अब मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, झारखंड शिक्षा परियोजना (सर्व शिक्षा अभियान) व माध्यमिक शिक्षा अभियान का बैंक खात ऑनलाइन देख सकेंगी. इसके लिए बैंक की ओर से सचिव को व्यू राइट दिया जायेगा. बैंक ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. सचिव तीनों बैंक खाता के रिकाॅर्ड को जब चाहें ऑनलाइन देख सकती हैं. सचिव काे केवल खाता देखने का अधिकार होगा.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव के साथ-साथ झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक, मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक व झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के निदेशक को भी अपने-अपने निदेशालय का बैंक खाता देखने के लिए व्यू राइट दिया जायेगा. राज्य मुख्यालय के बैंक खाता के साथ-साथ जिला से लेकर स्कूल स्तर तक के बैंक खातों को देखने का अधिकार सचिव व निदेशक के पास होगा. बैंक की ओर से अब इन योजनाओं के बैंक खाता के संचालन पर एसएमएस अलर्ट की भी सुविधा दी जायेगी.
तीन साल के ट्रांजेक्शन की जांच शुरू : मध्याह्न भोजन, सर्व शिक्षा अभियान व माध्यमिक शिक्षा अभियान के बैंक खाते के गत तीन साल के ट्रांजेक्शन की जांच शुरू हो गयी. तीनों निदेशालय के साथ-साथ जिला स्तर पर भी जांच शुरू हो गयी है. निदेशालय ने संबंधित बैंक से गत तीन वर्ष के राशि ट्रांजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement