रांची : करोड़ों का टैक्स भरेगा कावेरी ग्रुप, भाटिया ब्रदर्स के पास 34.46 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति

रांची: आयकर विभाग के अधिकारियों के समक्ष भाटिया ब्रदर्स ने अपने पास 34.46 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. पंजाब स्वीट हाउस के संचालकों द्वारा अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार करने का साथ ही आयकर विभाग का सर्वे समाप्त हो गया. वहीं, दूसरी ओर झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 7:18 AM
रांची: आयकर विभाग के अधिकारियों के समक्ष भाटिया ब्रदर्स ने अपने पास 34.46 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. पंजाब स्वीट हाउस के संचालकों द्वारा अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार करने का साथ ही आयकर विभाग का सर्वे समाप्त हो गया. वहीं, दूसरी ओर झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) में स्रोत पर 24 करोड़ रुपये के टैक्स की कटौती नहीं किया जाने का मामला पकड़ में आने के बाद कॉरपोरेशन में भी सर्वे समाप्त हो गया.
झारखंड-बिहार के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमोरिया के निर्देशन में भाटिया ब्रदर्स के पंजाब स्वीट हाउस, कैपिटोल हिल सहित आठ ठिकानों पर बुधवार को सर्वे शुरू किया गया था. सर्वे पर नजर बनाये रखने और अफसरों को सहयोग करने के उद्देश्य से श्री घुमोरिया रांची स्थित कार्यालय में कैंप कर रहे थे. सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर भाटिया बंधुओं से हुई पूछताछ के बाद 34.46 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने का खुलासा हुआ. यह अघोषित संपत्ति दो वित्तीय वर्ष में अर्जित की थी. भाटिया ब्रदर्स को अघोषित संपत्ति पर टैक्स के रूप में 10.50 करोड़ भुगतान करना होगा.
वहीं आयकर विभाग की टीडीएस शाखा द्वारा जेएसएमडीसी में सर्वे के दौरान स्रोत पर टैक्स की कटौती नहीं करने का मामला पकड़ में आया. कॉरपोरेशन के मुख्यालय में दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद 24 करोड़ रुपये की कटौती नहीं करने की जानकारी मिली. अब कॉरपोरेशन यह रकम आयकर विभाग को चुकायेगा.
इन ठिकानों पर सर्वे
पंजाब स्वीट्स
कैपिटोल हिल
कैपिटल रेसीडेंस
कावेरी, न्यू कावेरी
काठी कबाब
कंटीनेंटल मेडिसन
पीपी कंपाउंड आवास स्थित कार्यालय
जेएसएमडीसी कार्यालय

Next Article

Exit mobile version