केरल में हिंसा के खिलाफ भाजपा का धरना आज

रांची. केरल की मार्क्सवादी सरकार की हिंसात्मक राजनीति के खिलाफ प्रदेश भाजपा छह अक्तूबर को आक्रोश व्यक्त करेगी. पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा 11 बजे अलबर्ट एक्का चौक पर धरना दिया जायेगा. पहले प्रदेश भाजपा की ओर से सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का तक रैली निकालने व धरना देने की अनुमति मांगी गयी थी, जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 7:39 AM
रांची. केरल की मार्क्सवादी सरकार की हिंसात्मक राजनीति के खिलाफ प्रदेश भाजपा छह अक्तूबर को आक्रोश व्यक्त करेगी. पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा 11 बजे अलबर्ट एक्का चौक पर धरना दिया जायेगा. पहले प्रदेश भाजपा की ओर से सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का तक रैली निकालने व धरना देने की अनुमति मांगी गयी थी, जिसे जिला प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया. इसके बाद पार्टी को कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए अलबर्ट एक्का चौक के समीप धरना देने का कार्यक्रम निर्धारित करना पड़ा.
देश भर में पार्टी की ओर से रैली निकाल कर केरल की मार्क्सवादी सरकार की हिंसात्मक राजनीति का विरोध किया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि केरल में मार्क्सवादियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं समेत राष्ट्रवादियों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं और हत्याएं की जा रही हैं. भाजपा इससे डरने और डिगने वाली नहीं.

भाजपा लोकतांत्रिक तरीकों पर विश्वास करती है. पार्टी वामपंथी हिंसक राजनीति का लोकतांत्रिक विरोध दर्ज करती रहेगी. इन्होंने कहा कि भाजपा देश की जनता को हिंसा की राजनीति के खिलाफ जागरूक करने में लगी है और जनता के सहयोग से इसका मुकाबला किया जायेगा. वामपंथी जितना भी हिंसा का कीचड़ फेकेंगे, कमल उतना ही खिलेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल से जन रक्षा यात्रा के माध्यम से लोकतांत्रिक विरोध का बिगुल बजा दिया है. अब केरल समेत पूरे देश में विरोध दर्ज करवाया जा रहा है. नेताद्वय ने 120 स्वयंसेवकों की हत्या पर कहा कि वामपंथी विचारधारा का यह घिनौना कृत्य बंद नहीं हुआ, तो संविधान में उसके समाधान की व्यवस्था भी मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version