नाबालिग पर लव, सेक्स और धोखा का आरोप : भाई ने कहा – ब्लैकमेल कर रहीं हैं डांस टीचर

रांची : यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने वाली डांस टीचर का गुरूवार को लालपुर पुलिस ने न्यायलय में बयान दर्ज कराया. टीचर ने बयान में दोबारा प्राथिमिकी में लगाये गये आरोपों का समर्थन किया है. उधर आरोपी की मां का कहना है कि बेटा नाबालिग है और उस पर लगा आरोप गलत है. आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 10:17 AM

रांची : यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने वाली डांस टीचर का गुरूवार को लालपुर पुलिस ने न्यायलय में बयान दर्ज कराया. टीचर ने बयान में दोबारा प्राथिमिकी में लगाये गये आरोपों का समर्थन किया है. उधर आरोपी की मां का कहना है कि बेटा नाबालिग है और उस पर लगा आरोप गलत है. आरोप से आहत बेटा घर छोड़ कर चला गया है. मामले पर लड़के के भाई ने लोअर बाजार थाना में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें युवती पर शादी का दबाव और धमकी देने का आरोप है. पुलिस ने पूरे मामले पर कहा है कि अभी युवती की मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. डांस टीचर द्वारा शिकायत में यौन शोषण व गर्भपात का आरोप लगाया गया है.

रांची : 24 वर्षीय महिला डांस टीचर ने 17 साल के नाबालिग छात्र पर लगाया यौन शोषण व गर्भपात का आरोप

क्या है मामला
लालपुर थाना क्षेत्र में रहनेवाली 24 वर्षीय डांस टीचर ने शादी का झांसा देकर 17 वर्षीय नाबालिग छात्र पर यौन शोषण और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. टीचर के अनुसार नाबालिग का 16 युवतियों से प्रेम संबंध रहा है. टीचर की शिकायत पर लालपुर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर लिया है.
टीचर बोली : आरोपी मुझसे कर चुका है शादी
टीचर के अनुसार पड़ोस में रहनेवाली एक सहेली के जरिये आरोपी नाबालिग से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह रोजाना उसके घर आने लगा. टीचर के अनुसार कुछ माह पूर्व आरोपी ने एक दिन घर में उससे बिना विधि- विधान के शादी कर ली और पेपर में लिख कर दिया कि आज से तुम मेरी पत्नी हो. इसके बाद आरोपी ने टीचर का यौन शोषण किया. टीचर के अनुसार जब वह गर्भवती हो गयी, तब उसने जबरन दवाई खिला कर उसका गर्भपात कराया.
एक शादी कर चुकी है डांस टीचर, अब हो चुका है तलाक
टीचर ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है. उसने वर्ष 2016 में डुमरदगा सैनिक कॉलोनी निवासी एक युवक से कोर्ट मैरेज किया था. दोनों के बीच अब तलाक हो चुका है. टीचर के अनुसार आरोपी नाबालिग उसके जीवन के बारे में सब कुछ पहले से जानता है. उसने मुझे प्रेमजाल में फांसने के लिए खुद को अनाथ बताया था़

Next Article

Exit mobile version