रांची/ पलामू : राज्य के तीन अलग – अलग इलाकों से एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रांची, पलामू व हाजरीबाग जिले में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है.इटकी थाना क्षेत्र के दारोगा राम बचन बैठा को 5000 और पलामू जिले के पाटन अंचल प्रधान सहायक रंजय कुमार सिंह को भी 5000 रिश्वत लेते दबोच लिया. वहीं हजारीबाग के फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को 4500 घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया
दो बीडीओ समेत पांच कर्मी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इटकी के दारोगा हुए गिरफ्तार
रांची जिले के इटकी थाना के दारोगा राम बचन बैठा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 5000 रूपए घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि तिलकसुती रविदास ने शिकायत दर्ज करवायी थी. एसीबी ने मामले की जांच के बाद जाल बिछाकर रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है. तिलकसुती रविदास से 10,000 रुपये की मांग की थी. बताया जा रहा है कि एएसआई कांड संख्या 77य017 भारतीय दंड विधान 406 व 420 के मुकदमे में नामदर्ज आरोपी राजेन्द्र की गिरफ्तारी करने के आरोप में नादी रविदास से घूस के रूप में पांच हजार रुपये ले रहे थे.
हजारीबाग फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह गिरफ्तार
फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. 4500 रुपये घूस लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने फूड इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़ लिया.
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के अंचल को किया गिरफ्तार
पाटन अंचल के बड़ा बाबू ने सेवानिवृति के उपरान्त सरकार द्वारा देय वित्तीय विभाग लाभ के निकासी के एवज के नाम पर पैसों की मांग कर रहे थे. इस बात की शिकायत एसीबी के पास कलेहार निवासी अख्तर हुसैन ने दर्ज करवाई थी. दर्ज शिकायत के मुताबिक अंचल प्रधान सहायक ने सेवा निवृति के उपरान्त सरकार द्वारा देय वित्तीय लाभ के निकासी के एवज के नाम पर पैसो की मांग की थी. ACB ने मामले की जांच के बाद जाल बिछा कर रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले महीने एसीबी ने रिश्वत लेते बाघमारा और नावाडीह के बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया था.
रिश्वत के आरोप में अब तक हो चुकी है 100 सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी
रिश्वतखोरी के आरोप में एसीबी लगातार गिरफ्तारी कर रही है. एसीबी ने 13 सितंबर तक ही 100 वां ट्रैप केस पूरा कर पिछले 16 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस दौरान 100 ट्रैप केस दर्ज कर 110 आरोपियों को जेल भेजा गया. रिश्वत लेने के मामले में भू- राजस्व विभाग के लोग पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर ग्रामीण विकास के लोग रहे. इस विभाग से संबंधित 26 कर्मी व अफसर को गिरफ्तार किया गया. तीसरे स्थान पर नगर निगम/पंचायती राज विभाग रहा. इस विभाग से जुड़े 10 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. चौथे स्थान पर रहे नौ पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया