नेताओं व विशिष्ट लोगों को जल्द मिलेगी कमांडो सुरक्षा
रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जाने वाले नेताओं और अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा के लिए राज्य के 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को विशेष कमांडो प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि पिछले कुछ समय से यह प्रस्ताव लंबित […]
रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जाने वाले नेताओं और अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा के लिए राज्य के 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को विशेष कमांडो प्रशिक्षण देने का फैसला किया है.
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि पिछले कुछ समय से यह प्रस्ताव लंबित था. इसकी समीक्षा की गई और फैसला किया गया कि राज्य के 3000 से 4000 पुलिसकर्मियों को विशेष सुरक्षा गार्ड (एसपीजी) के समान विशेष कमांडो प्रशिक्षण दिया जाएगा.
कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा हो जाने पर इन कमांडो को राजनेताओं सहित दूसरे विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के काम में लगाया जाएगा.