रांची : पत्नी और बेटी के अपहरण का आरोप, केस दर्ज
रांची : जगन्नाथपुर थाने में लटमा निवासी एचइसी के अस्थायी कर्मी गोपाल उरांव की शिकायत पर उनकी पत्नी बेचना उरांव और 17 वर्षीय पुत्री गायत्री उरांव का ह्यूमन ट्रैफिक के लिए अपहरण किये जाने का केस दर्ज किया गया है. गोपाल उरांव के अनुसार जब वह 12 अगस्त को ड्यूटी से लौटे, तब उन्होंने अपनी […]
रांची : जगन्नाथपुर थाने में लटमा निवासी एचइसी के अस्थायी कर्मी गोपाल उरांव की शिकायत पर उनकी पत्नी बेचना उरांव और 17 वर्षीय पुत्री गायत्री उरांव का ह्यूमन ट्रैफिक के लिए अपहरण किये जाने का केस दर्ज किया गया है. गोपाल उरांव के अनुसार जब वह 12 अगस्त को ड्यूटी से लौटे, तब उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी को नहीं पाया.
बाद में उन्हें पता चला कि लटमा निवासी रोशनी मिंज उसकी पत्नी व नाबालिग बेटी को पैसे का प्रलोभन देकर मुंबई ले गयी है. गोपाल उरांव का आरोप है कि इस घटना में रोशनी मिंज का भाई भी उसके साथ है. मामले को लेकर गोपाल उरांव ने पांच अक्तूबर को थाने में लिखित शिकायत की थी.