जमशेदपुर से कोलकाता एक घंटे में, रांची से मलेशिया थाइलैंड की होगी सीधी फ्लाइट
रांची: जमशेदपुर से एक घंटे में फ्लाइट पकड़कर आप कोलकाता जा सकते हैं. इस सफर की शुरूआत हो रही है 19 नवंबर से. इसे लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है. डेक्कन को लाइसेंस दे दिया गया है. इस छोटे विमान में 40 सीटें होंगी और किराया भी सिर्फ ढाई हजार रुपये होगा. […]
रांची: जमशेदपुर से एक घंटे में फ्लाइट पकड़कर आप कोलकाता जा सकते हैं. इस सफर की शुरूआत हो रही है 19 नवंबर से. इसे लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है. डेक्कन को लाइसेंस दे दिया गया है. इस छोटे विमान में 40 सीटें होंगी और किराया भी सिर्फ ढाई हजार रुपये होगा. फिलहाल जो सेवा जमशेदपुर से शुरू होनी है उसमें मात्र 40 सीटें होंगी भविष्य में 25 मार्च 2018 से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 24 घंटे सेवा उपलब्ध होगी.
जमशेदपुर के अलावा कई जगहों से विमान सेवा शुरू करने की योजना है इसके लिए कई शहरों के हवाईअड्डों को ठीक किया जा रहा है. सरकार इस सुविधा के जरिये पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है. कई शहरों से फ्लाइट के लिंक जुड़े होने से बाहर से झारखंड आ रहे लोगों को आसानी होगी.
सूत्रों के अनुसार डाल्टनगंज, देवघर, बोकारो और दुमका जैसी जगहों से विमान सेवा शुरू करने की योजना है. रांची से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने की बी जानकारी है. रांची से सीधे मलेशिया, थाइलैंड के लिए विमान सेवा शुरू करने का निर्णय भी लिया गया है. इसके अलावा कई देशों को सीधे रांची से जोड़ने की भी कोशिश है.