28 खदानों की होगी नीलामी, 20 हजार करोड़ राजस्व का अनुमान
रांची : झारखंड सरकार ने नीलामी के लिए 28 खदानों को तैयार कर लिया है. बताया गया कि दिसंबर या जनवरी में नीलामी करायी जा सकती है. 28 खदानों में परासी सोना खदान की नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है. शेष खदान ग्रेफाइट, एमरल्ड, आयरन ओर, बॉक्साइट,लाइस्टोन,मैंगनीज के हैं. एक अनुमान के मुताबिक खदानों […]
रांची : झारखंड सरकार ने नीलामी के लिए 28 खदानों को तैयार कर लिया है. बताया गया कि दिसंबर या जनवरी में नीलामी करायी जा सकती है. 28 खदानों में परासी सोना खदान की नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है. शेष खदान ग्रेफाइट, एमरल्ड, आयरन ओर, बॉक्साइट,लाइस्टोन,मैंगनीज के हैं.
एक अनुमान के मुताबिक खदानों की एक साथ नीलामी होती है तो राज्य सरकार को कम से कम 10 हजार करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे. सरकार ने नीलामी के लिए झारखंड माइंस एंड मिनरल्स अॉक्शन रूल भी बना लिया है. बताया गया कि नीलामी इसी प्रक्रिया के तहत होगी.
इन खदानों की नीलामी की जायेगी
ग्रेफाइट: सोन, कोइरी, पाथर पलामू,दुलसमा, पोंची, भुसरिया टोला (पलामू), चांपी(पलामू)
लाइम स्टोन: रांची जिले में स्थित बभाने, चुरी,खुटिया, पियारटांड तथा प. सिंहभूम में स्थित रामसाइ सोसोपी,इंडीकुरी नकासा,
एमरल्ड: पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित हरियान, बारुमुंती, ठाकुरबेरा, बहुटिया
आयरन ओर: प. सिंहभूम जिले के करमपदा स्थित भांगांव,जामपानी, डिकिबुड़ू, डंगुवापोसी
बॉक्साइट: दुधापाट, गुमला जिला स्थित लोधापाट, चिरोपाट व लिगिरपाट
ग्रेनाइट: सिमिडेगा स्थित बांगरू
मैंगनीज: पूर्वी सिंहभू स्थित पहाड़पुर और डैंगडुंग
टिन: पिहरा गिरिडीह एवं कोडरमा
एंडुलास्टिक: गढ़वा स्थित नगर उंटारी
गोल्ड व बेस मेटल: सरायकेला-खरसावां स्थित बचकाकोचा और टैनकोचा
सीयू, पीबी एवं जेडएन: गिरिडीह स्थित कुसुमरजा