सेना की बहाली में आये युवाओं की मजबूरी, डिवाइडर को ही बना लिया बिस्तर
रांची : सेना के लिए चल रही बहाली के क्रम में सोमवार को हजारीबाग, लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच की जायेगी. इस बहाली में भाग लेने आये अभ्यर्थियों ने रविवार रात मोरहाबादी मैदान के पास डिवाइडर को ही अपना बिस्तर बना लिया. यह रोड स्टेट गेस्ट हाउस […]
रांची : सेना के लिए चल रही बहाली के क्रम में सोमवार को हजारीबाग, लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच की जायेगी.
इस बहाली में भाग लेने आये अभ्यर्थियों ने रविवार रात मोरहाबादी मैदान के पास डिवाइडर को ही अपना बिस्तर बना लिया. यह रोड स्टेट गेस्ट हाउस से ऑक्सीजन पार्क होते हुए मोरहाबादी स्टेडियम तक जाता है. डिवाइडर के अलावा सड़क के किनारे और पेड़ के नीचे भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सोये हुए थे.
इस रोड से बड़ी गाड़ियां भी गुजरती हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है. इससे पहले शुक्रवार से शुरू हुई सेना की बहाली में अब तक झारखंड के अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.