खाद्यान्न आपूर्ति का काम काफी बढ़ा, लेकिन मैनपावर नहीं, बीडीअो-सीअो के जिम्मे पीडीएस
रांची : जन वितरण प्रणाली के कामकाज को देखने के लिए आधा से भी कम मैनपावर हैं. आलम यह है कि धीरे-धीरे खाद्यान्न आपूर्ति का काम काफी बढ़ गया है, लेकिन मैनपावर नहीं बढ़ा. फील्ड में जन वितरण व्यवस्था का काम देखनेवाले अफसर बढ़े ही नहीं. इस वजह से स्थिति संभालने के लिए बीडीअो-सीअो को […]
रांची : जन वितरण प्रणाली के कामकाज को देखने के लिए आधा से भी कम मैनपावर हैं. आलम यह है कि धीरे-धीरे खाद्यान्न आपूर्ति का काम काफी बढ़ गया है, लेकिन मैनपावर नहीं बढ़ा. फील्ड में जन वितरण व्यवस्था का काम देखनेवाले अफसर बढ़े ही नहीं. इस वजह से स्थिति संभालने के लिए बीडीअो-सीअो को लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है कि जरूरत 260 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की है, जबकि यहां 70 ही हैं. यह स्थिति ग्रामीण इलाकों की है. शहरी इलाके के लिए 129 मार्केटिंग अफसर चाहिए, पर 65 ही कार्यरत हैं. वहीं जिला स्तर पर भी स्थिति ठीक नहीं है. जिले में काम संभालने के लिए कुल 24 जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसअो) की जरूरत है. इसके विरुद्ध आठ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यरत हैं. शेष जगहों पर किसी दूसरे अफसर को प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है.
संभालना हो रहा है मुश्किल: जन वितरण व्यवस्था को कंप्यूटरीकृत करने व आधार से जोड़ने के बाद से नौ लाख से ज्यादा नये उपभोक्ताअों को जोड़ा गया है. ऐसे में विभाग का कामकाज भी बढ़ गया है. इस तरह कम मैनपावर में काम संभालना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार मैनपावर बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है. वहीं कर्मियों को प्रमोशन भी दिया गया है.
पदाधिकारियों की स्थिति (एक नजर में)
पदनाम स्वीकृत बल कार्यरत
जिला आपूर्ति पदाधिकारी 24 08
सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी 14 00
मार्केटिंग अफसर 129 65
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 260 70