11 माह, नौ बैठक, अब तक नहीं हो सका समझौते पर हस्ताक्षर
रांची : कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते का गठन (आठ नवंबर 2016) हुए 11 माह हो गये. अब तक नौ बैठकें हो चुकी है. कई मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन अब तक वेतन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके हैं. कोयलाकर्मियों का वेतन समझौता अनुकंपा पर अाधारित नौकरी, मेडिकल अनफिट की स्थिति में आश्रित को […]
रांची : कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते का गठन (आठ नवंबर 2016) हुए 11 माह हो गये. अब तक नौ बैठकें हो चुकी है. कई मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन अब तक वेतन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके हैं. कोयलाकर्मियों का वेतन समझौता अनुकंपा पर अाधारित नौकरी, मेडिकल अनफिट की स्थिति में आश्रित को नौकरी के मुद्दे पर अटकी है.
प्रबंधन अनुकंपा आधारित और मेडिकल अनफिट के आधार पर नौकरी नहीं देना चाहता है. यूनियन के सदस्य इस पर सहमत नहीं हो रहे हैं. 19 सितंबर को कोलकाता में जेबीसीसीआइ की अंतिम बैठक हुई है. इसमें इन दोनों मामलों पर उप समिति बनाने के मुद्दे पर सैद्धांतिक सहमति हो गयी है. कुछ यूनियन उप समिति बनाने का भी विरोध कर रहे हैं. कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते के लिए गठित 10वीं ज्वाइंट बाइपरटाइर कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ-10) बैठक मंगलवार को दिल्ली में होगी. दिल्ली में ही इससे सोमवार को पूर्व वेतन समझौते को लेकर बनायी गयी ड्राफ्ट कमेटी की बैठक होगी. ड्राफ्ट कमेटी में बैठक के दौरान अब तक हुए समझौते का प्रारूप दिया जायेगा. इस पर विचार करने के लिए मंगलवार को यूनियन और प्रबंधन की बैठक होगी.
नये चेयरमैन की अध्यक्षता में दूसरी बैठक
कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन गोपाल सिंह की अध्यक्षता में जेबीसीसीआइ की दूसरी बैठक होगी. इससे पूर्व कोलकाता में 19 सितंबर को हुई बैठक की अध्यक्षता गोपाल सिंह ने की थी. श्री सिंह को कोल इंडिया चेयरमैन का प्रभार मिला हुआ है. बैठक तत्कालीन चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य की अध्यक्षता में शुरू हुई थी.
वेतन समझौते को लेकर हुई अब तक बैठक
तिथि बैठक का स्थान
6.12.16 जयपुर
21-22.1.17 केरल
28-01.2-3.17 दिल्ली
9.5.17 दिल्ली
28.7.17 कोलकाता
17-18-19.8.17 रांची
24.8.17 दिल्ली
31.8.17 दिल्ली
19.9.17 कोलकाता