झामुमो ने अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की

रांची : मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड व बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रही सेना बहाली में आये अभ्यर्थियों के लिए झामुमो ने ठहरने की व्यवस्था की. चलंत शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था भी की गयी. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की तथा तालकेश्वर महतो ने यह व्यवस्था की. 200 फीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 7:32 AM

रांची : मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड व बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रही सेना बहाली में आये अभ्यर्थियों के लिए झामुमो ने ठहरने की व्यवस्था की. चलंत शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था भी की गयी.


झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की तथा तालकेश्वर महतो ने यह व्यवस्था की. 200 फीट टेंट को चारों ओर से कनात से घेर कर उसमें दरी बिछा कर काफी संख्या में अभ्यर्थियों के सोने की व्यवस्था हो गयी है़ गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं करने के कारण अभ्यर्थी रोड में सो रहे थे़ यह खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापी थी़
मोरहाबादी मैदान में कचरे का अंबार
सेना बहाली चार अक्तूबर से शुरू हुई है़ इसमें भाग लेने बिहार-झारखंड से हजारों युवक प्रतिदिन आ रहे हैं. मैदान में केले के छिलके, प्लास्टिक की बोतल और इधर-उधर मैला फैला हुआ है़ इस पर न तो जिला प्रशासन और न ही नगर निगम की ओर से ध्यान दिया जा रहा है. इस वजह से मोरहाबादी मैदान के पास से गुजरना दुभर हो गया है़ यहां प्रतिदिन टहलने आनेवाले लोगों ने आना छाेड़ दिया है़

Next Article

Exit mobile version