VIDEO : चेक गणराज्य में रघुवर दास ने ”अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियर शो” में लिया हिस्सा, विदेशी निवेशकों को दिया भारत आने का न्योता
बर्नो : मुख्यमंत्री रघुवर दास चेक गणराज्य के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कई निवेशकों को झारखंड आने का न्यौता दिया. मुख्यमंत्री ने चेक में चल रहे ‘अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियर शो’ में भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चेक गणराज्य के साथ दीर्घ स्थायी व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों के हम पक्षधर है.झारखंड […]
बर्नो : मुख्यमंत्री रघुवर दास चेक गणराज्य के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कई निवेशकों को झारखंड आने का न्यौता दिया. मुख्यमंत्री ने चेक में चल रहे ‘अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियर शो’ में भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चेक गणराज्य के साथ दीर्घ स्थायी व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों के हम पक्षधर है.झारखंड पैवेलियन में विदेशी निवेशकों तथा राजनायिकों की भीड़ रही. झारखंड में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व के व्यापारिक और औद्योगिक जगत का ध्यान झारखंड की ओर गया है. निवेशक भारत और विशेषकर झारखंड में निवेश बढ़ाना चाहते हैं.
Addressed gathering at #MSV2017 in #Brnohttps://t.co/PcfUPi0ayV@PMOIndia @narendramodi @AmitShah @BJP4India
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 10, 2017