दीपावली पर तोहफा, कोलकर्मियों को मिलेगा 40 हजार रुपये एडवांस

रांची : 10वीं बैठक में कोयलाकर्मियों के 10वें वेतन समझौते पर मंगलवार को दिल्ली में हस्ताक्षर हुआ. ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज की बैठक में दीपावली से पूर्व कर्मियों को 40 हजार बतौर एडवांस देने का निर्णय लिया गया. इसे बाद में एडजस्ट किया जायेगा. हालांकि हिंद मजदूर सभा ने वेतन समझौते पर हस्ताक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 7:00 AM
रांची : 10वीं बैठक में कोयलाकर्मियों के 10वें वेतन समझौते पर मंगलवार को दिल्ली में हस्ताक्षर हुआ. ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज की बैठक में दीपावली से पूर्व कर्मियों को 40 हजार बतौर एडवांस देने का निर्णय लिया गया. इसे बाद में एडजस्ट किया जायेगा. हालांकि हिंद मजदूर सभा ने वेतन समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.

एचएमएस ने स्टैगर्ड होली डे (सप्ताह में किसी एक दिन साप्ताहिक अवकाश) का विरोध किया. वेतन समझौता होने पर केक काटकर यूनियन के नेताओं और प्रबंधन ने एक-दूसरे को बधाई दी.

पूर्व में ही कोयलाकर्मियों को 20% वेतन वृद्धि देने पर सहमति बन चुकी थी. इसका लाभ 30 जून 2016 की तिथि से दिया जायेगा. इससे हर कर्मी के वेतन में न्यूनतम 5322 तथा अधिकतम 22 हजार रुपये प्रति माह तक की वृद्धि होगी. वार्षिक वेतन वृद्धि कम से कम 788 रुपये होगी. मंथली रेटेड कर्मी का न्यूनतम वेतन 15712 प्रति माह से बढ़कर 26,292 रुपये हो जायेगा.