अमित महतो व अमिताभ चौधरी को क्लीन चिट
रांची: पुलिस ने सिल्ली विधायक अमित महतो, अमिताभ चौधरी व संतोष महतो के खिलाफ सदर थाना में एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज केस में क्लीन चिट दे दिया है. केस वर्ष 2014 में तत्कालीन अनगड़ा की बीडीओ के चालक गंगा उरांव उर्फ गंगा मुंडा की शिकायत पर दर्ज हुई थी. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता का आरोप […]
रांची: पुलिस ने सिल्ली विधायक अमित महतो, अमिताभ चौधरी व संतोष महतो के खिलाफ सदर थाना में एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज केस में क्लीन चिट दे दिया है.
केस वर्ष 2014 में तत्कालीन अनगड़ा की बीडीओ के चालक गंगा उरांव उर्फ गंगा मुंडा की शिकायत पर दर्ज हुई थी. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता का आरोप था कि भीड़ में किसी ने गाड़ी की चाबी छीन ली और बीडीओ के साथ गलत व्यवहार किया. जातिसूचक शब्दों से गंगा मुंडा को संबोधित करते हुए उसके साथ मारपीट की.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2014 में खेलगांव के पास इवीएम पहुंचने को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट के बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया था. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने लगाये गये आरोप को वापस ले लिया. उसने बताया कि ऐसी घटना नहीं हुई थी. लेकिन उसने गलती से लोगों पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.