अनगड़ा: खेत में टूट कर गिरा था बिजली का तार, करंट से किसान की मौत

अनगड़ा: बीसा छोटकीगोरांग निवासी सोमरा उरांव (65 वर्ष) की मौत मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार सोमरा अपने खेत में उड़द की फसल काटने गया था. इसी दौरान वह वहां टूट कर गिरी 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 7:49 AM
अनगड़ा: बीसा छोटकीगोरांग निवासी सोमरा उरांव (65 वर्ष) की मौत मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार सोमरा अपने खेत में उड़द की फसल काटने गया था. इसी दौरान वह वहां टूट कर गिरी 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया. घटना के करीब आधे घंटे बाद सूचना मिलने पर बिजली काटी गयी.

इस बीच ग्रामीणों ने डंडे की मदद से तार को शव के ऊपर से हटाया. सूचना मिलने पर विधायक रामकुमार पाहन, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार व भाजपा नेता उमेश बड़ाइक घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया. सोमरा की मौत को बिजली विभाग की लापरवाही बतायी. ग्रामीणों का कहना था कि कई जगहों पर तार अत्यंत जर्जर हालत में है, जिसे बदलने की पहल विभाग नहीं कर रहा है. जिस कारण अक्सर तार टूट कर गिरते हैं.

बाद में अंचलाधिकारी जेपी करमाली, सीआइ शैलेश कुमार, विद्युत एइ अवधेश बक्शी सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी पाको देवी को विद्युत एइ ने 2500 रुपये व सीओ ने तीन हजार रुपये तत्काल सहायता के रूप में दिया. जसपुरिया बीएड के एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया. विधायक ने विद्युत एइ अवधेश बक्शी को मृतक के परिजनों को ढाई लाख रुपये मुआवजा देने व जर्जर तारों को बदलवाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version