रांची. गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की पत्नी आरती पातर ने कोर्ट में कहा कि मेरे पति को एनआइए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है़ उन्होंने कहा कि उन्हें शारीरिक रूप से किसी प्रकार की यातना नहीं दी जा रही है़ .
वह राजा पीटर के मामले की सुनवाई के दौरान अदालत आयी थी. अदालत से निकलने के बाद वे पत्रकारों से बात कर रही थी़ उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है़ वह अदालत के आदेश का सम्मान करती है़.
उन्होंने बताया कि मेरे पति से जैप-दो टाटीसिलवे में पूछताछ हो रही है़ मंगलवार को तो उन्हें मिलने दिया गया, लेकिन बुधवार को मिलने की इजाजत नहीं मिली़ इसलिए कोर्ट आ गयी़ कोर्ट में आरती के साथ राजा पीटर के समर्थक व रिश्तेदार भी उपस्थित थे़ वह शाम तक अदालत में रुकी रही और अधिवक्ता रोहित सिन्हा तथा अन्य लोगों से बातचीत करती रही़