बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी आवेदन जमा लेने के साथ ही डिजिटल पेमेंट के बारे में भी लोगों को बताया जायेगा. वहीं, रुपे कार्ड को भी एक्टिवेट किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि मुद्रा प्रोत्साहन योजना पूरे देश भर में चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में यह शिविर भी है. यह कार्यक्रम वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा तय किये गये हैं. शिविर में बैंकों द्वारा स्टॉल भी लगाये जायेंगे. मौके पर एसएलबीसी के जीएम प्रसाद जोशी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
Advertisement
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा करेंगे उदघाटन, मुद्रा प्रोत्साहन शिविर आज लाभुकों को देंगे जानकारी
रांची: भारत सरकार की योजना वित्तीय समावेशन शिविर सह मुद्रा प्रोत्साहन अभियान की शुरुआत रांची में 12 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में की जा रही है. इस अभियान का उदघाटन केंद्रीयमंत्री जयंत सिन्हा दिन के 11 बजे करेंगे. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में योजना विकास विभाग के […]
रांची: भारत सरकार की योजना वित्तीय समावेशन शिविर सह मुद्रा प्रोत्साहन अभियान की शुरुआत रांची में 12 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में की जा रही है. इस अभियान का उदघाटन केंद्रीयमंत्री जयंत सिन्हा दिन के 11 बजे करेंगे. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में योजना विकास विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के जरिये लाभुकों को सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना के अलावा बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही ऑन स्पॉट खातों को आधार से लिंक किया जायेगा.
बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी आवेदन जमा लेने के साथ ही डिजिटल पेमेंट के बारे में भी लोगों को बताया जायेगा. वहीं, रुपे कार्ड को भी एक्टिवेट किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि मुद्रा प्रोत्साहन योजना पूरे देश भर में चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में यह शिविर भी है. यह कार्यक्रम वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा तय किये गये हैं. शिविर में बैंकों द्वारा स्टॉल भी लगाये जायेंगे. मौके पर एसएलबीसी के जीएम प्रसाद जोशी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
राज्य में जन धन योजना के तहत 1 करोड़ खाते खुले हैं : जन धन योजना की प्रगति के बारे में श्री सिंह ने बताया कि इसके तहत राज्य में एक करोड़ खाते खोले गये हैं. इनमें 46 लाख रुपे कार्ड एक्टिवेट कर दिये गये हैं. प्रखंड स्तर पर थोड़ी कमियां थीं, जिसे खत्म कर दी गयी है. आइटी विभाग के द्वारा ई ब्लॉक मैनेजर की नियुक्ति की गयी है जो रुपे कार्ड को एक्टिवेट करने का काम करेंगे. साथ ही वैसे लोग जिनका अभी तक बैंक में खाता नहीं खुल पाया है उनका खाता खुलवायेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 25 लाख लोगों को जीवन ज्योति योजना व सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा चुका है.
बैंक से डेबिट व क्रेडिट होनेवाली राशि का हर सप्ताह होगा ऑडिट
श्री सिंह ने कहा है कि अब बैंक से डेबिट व क्रेडिट होने वाली राशि का हर सप्ताह ऑडिट होगा. साथ ही बैंक खातों की भी मॉनिटरिंग की जायेगी. इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. श्री सिंह ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी जो विभाग के खातों को संचालित कर रहे हैं उन्हें मॉनिटरिंग का अधिकार दिया जाये. इस संबंध में बैंक को एक पत्र भी लिखा गया है. साथ ही मिड डे मील के निदेशक व विभागीय सचिव को बैंक खातों को देखने की भी अनुमति दी जाये. उन्होंने बैंकों को इस तरह के सिस्टम डेवलप करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement