भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16 को रांची में

रांची. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16 अक्तूबर को बुलायी गयी है. बैठक हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में दिन के 11 से बजे होगी. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सह प्रभारी राम विचार नेताम समेत पार्टी के 271 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. बैठक को लेकर पार्टी की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 7:48 AM
रांची. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16 अक्तूबर को बुलायी गयी है. बैठक हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में दिन के 11 से बजे होगी. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सह प्रभारी राम विचार नेताम समेत पार्टी के 271 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. बैठक को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

भाजपा रांची महानगर के कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इससे पहले 15 अक्तूबर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों व कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक होगी. इसमें कार्यसमिति के एजेंडा पर चर्चा की जायेगी. साथ ही राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिये गये फैसलों के अनुपालन को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

पहले कार्यसमिति की बैठक देवघर में 29-30 अक्तूबर को प्रस्तावित थी, लेकिन 25 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश कार्यसमिति की तिथि में फेरबदल किया गया है. पार्टी सिद्धांत के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के 21 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कर लेने का प्रावधान किया गया है. इधर भाजपा रांची महानगर ने भी जिला कार्यसमिति व मंडल कार्यसमिति की तिथि तय कर ली है. चार नवंबर को जिला व पांच नवंबर को मंडल कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version