सेवा सदन में 18 बेड का सामान्य वार्ड खुला

रांची: नागरमल मोदी सेवा सदन में मंगलवार को 18 बेड के सामान्य वार्ड का उदघाटन किया गया. उदघाटन पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर मारू ने किया. सामान्य वार्ड को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे मरीजों को आइसीयू की तरह सुविधा उपलब्ध हो. ... वार्ड में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जायेगा. बेहतर सुविधा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 7:53 AM
रांची: नागरमल मोदी सेवा सदन में मंगलवार को 18 बेड के सामान्य वार्ड का उदघाटन किया गया. उदघाटन पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर मारू ने किया. सामान्य वार्ड को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे मरीजों को आइसीयू की तरह सुविधा उपलब्ध हो.

वार्ड में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जायेगा. बेहतर सुविधा के बाद भी बेड का शुल्क कम रखा गया है. सामान्य वार्ड का निर्माण संस्थापक सचिव सीताराम मारू की पुण्य स्मृति में किया गया है. इस कार्य में उनके पुत्र पूर्व राज्यसभा सांसद व निवर्तमान अध्यक्ष अजय मारू ने विशेष सहयोग दिया है. मौके पर सेवा सदन के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, मानद सचिव अरुण छावछरिया, विजयशंकर साबू आदि लोग मौजूद थे.