सावधान : रांची में अंधाधुंध गोलीबारी !….. देखें VIRAL VIDEO
‘रांची में अंधाधुंध गोलीबारी’ कह कर व्हाट्सप्प व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. ऐसा नहीं है कि यह वीडियो सिर्फ रांची में ही शेयर किया जा रहा है बल्कि सारे देश में अपने शहर का नाम लेकर इसे कुछ अफवाह फैलाने वाले लोग वायरल कर रहे हैं. हजारीबाग […]
‘रांची में अंधाधुंध गोलीबारी’ कह कर व्हाट्सप्प व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. ऐसा नहीं है कि यह वीडियो सिर्फ रांची में ही शेयर किया जा रहा है बल्कि सारे देश में अपने शहर का नाम लेकर इसे कुछ अफवाह फैलाने वाले लोग वायरल कर रहे हैं.
हजारीबाग व जमशेदपुर के सूत्र ने बताया कि यह वीडियो वहां भी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.हालांकि अगर इस वीडियो को खोल कर देखा जाये तो वीडियो में कुछ नहीं हैं. बच्चे आपस में खिलौने वाले बंदूक को लेकर चुटपूटिया पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं.
इसे कुछ शरारती तत्व दीपावली में भले ही मजाक के तौर पर समाज में फैला रहे हों लेकिन इसी तरह के छोटे-मोटे वायरल वीडियो से माहौल खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. अत: इस तरह के वीडियो को न शेयर करें और न होने दें.