रांची : राजधानी से सटे ओरमांझी में बुधवार देर रात चले छापेमारी अभियान में पुलिस ने दूध में मिलावट करने वाले गिरोह को धर दबोचा है. रांची पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ भागने में सफल रहे. इस दौरान एक दूध के टैंकर को भी जब्त किया गया है. टैंकर का नंबर JH 01 CC 0712 है. समाचार चैनलों द्वारा चलायी जा रही खबरों में यह टैंकर सुधा का बताया जा रहा था, जबकि कंपनी ने इसका खंडन किया है. यहांतक की रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने भी पुष्टि की है कि यह टैकर सुधा का नहीं है.
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि छापेमारी में जो टैंकर जब्त हुआ है वह सुधा कंपनी का नहीं है. यह किसी और कंपनी का टैंकर है. सुधा कंपनी अपने ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है. कंपनी केक जीएम राजीव वर्मा ने बयान जारी कर कहा कि हमारे उत्पादों में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं की जाती है. हम ग्राहकों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखते हैं. उन्होंने ग्राहकों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें.
वहीं एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुष्टि की है कि रांची पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने बीती रात दूध के टैंकर में हो रही मिलावट के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ऐसा अभियान चलायेगी जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की लापरवाही ना की जा सके. आपको बता दें कि QRT की टीम ने जिस वक्त 4 लोगों को धर दबोचा, उस वक्त ये लोग दूध के टैंकर से दूध की चोरी कर उसमें मिलावट की तैयारी में थे. बचा हुआ दूध वे बाजार में बेचकर मुनाफा कमाते हैं. 4 लोगों को दबोचने के बाद पुलिस ने सर्च किया, तो इनके पास से 20 हजार लीटर दूध मिला. यह दूध एक ट्रक पर रखा गया था.