झारखंड : एक दर्जन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव, स्मार्ट सिटी व मेट्रो में निवेश करेगी जिका
आइएसइ फूडस द्वारा झारखंड पॉल्ट्री बिजनेस आरंभ करने का प्रस्ताव दिया गया. कंपनी द्वारा झारखंड की घरेलू मुर्गियों की ब्रीडिंग नस्ल को सुधार कर पौष्टिक अंडा उत्पादन करने की बात कही गयी. मित्शु एंड कंपनी द्वारा झारखंड में टेक्सटाइल, क्राफ्ट व फूड सेक्टर में निवेश का प्रस्ताव दिया गया.निपोन स्टील व सुमिटोमो मेटल द्वारा भारत […]
आइएसइ फूडस द्वारा झारखंड पॉल्ट्री बिजनेस आरंभ करने का प्रस्ताव दिया गया. कंपनी द्वारा झारखंड की घरेलू मुर्गियों की ब्रीडिंग नस्ल को सुधार कर पौष्टिक अंडा उत्पादन करने की बात कही गयी.
मित्शु एंड कंपनी द्वारा झारखंड में टेक्सटाइल, क्राफ्ट व फूड सेक्टर में निवेश का प्रस्ताव दिया गया.निपोन स्टील व सुमिटोमो मेटल द्वारा भारत में निवेश की बात कही गयी है उन्होंने झारखंड के बारे में भी विचार करने का आश्वासन दिया.
यूनिक्लिक रिटेल स्टोर भारत में विस्तारित करने पर विचार कर रहा है. इनका एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड भी आयेगा.
सोजिज ग्रुप द्वारा झारखंड में इंडस्ट्रीयल पार्क, इंजीनियरिंग व ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया गया.एनइसी कॉरपोरेशन ने आइटी व इएसडीएम में प्रोडक्ट डेवलपमेंट के क्षेत्र में निवेश पर सहमति जतायी है.
इचू लॉजिस्टिक्स ने झारखंड में ड्राइपोर्ट मैनेजमेंट व लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सॉल्यूशन में निवेश का प्रस्ताव दिया है.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जापान यात्रा के दूसरे दिन तोक्यो में रोड शो कर निवेशकों को अामंत्रित किया. साथ ही जापान इंटरनेशनल को-अॉपरेशन एजेंसी (जिका) के वाइस प्रेसिडेंट ज्यूनिचि यामदा के साथ की बैठक भी हुई. श्री दास ने जिका के समक्ष मेट्रो रेल, स्मार्ट सिटी तथा अाइटी यूनिवर्सिटी में निवेश करने का आग्रह किया.
साथ ही शहरी आधारभूत संरचना में निवेश के लिए प्रस्ताव दिया. वहीं ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं तथा आर्सेनिक रिमुवल प्लांट के बारे में भी बात की गयी. जिका द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही उनके प्रतिनिधि झारखंड जायेंगे. इसके बाद तय करेंगे कि किस क्षेत्र में निवेश किया जाना है. गौरतलब है कि जिका एक प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराता है. साथ ही योजनाओं का चयन भी जिका द्वारा ही किया जाता है.
विकास की ओर अग्रसर है हमारा राज्य: रोड शो में एक सौ से अधिक जापानी उद्यमी व व्यापारी शामिल हुए. इस दौरान कंपनियों ने झारखंड में निवेश करने पर दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली.
उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने झारखंड की प्रमुख नीतियों के बारे में जानकारी दी. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि जापानी उद्यमी एक बार झारखंड जरूर आएं. यह राज्य विकास की ओर अग्रसर है और निवेशकों के लिए आदर्श है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जापान की प्रमुख कंपनियों के प्रमुखों के साथ बीटूजी मीटिंग की. मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी.
बुलेट ट्रेन से गये ओसाका, आज रोड शो: मुख्यमंत्री रघुवर दास टीम के साथ गुरुवार देर शाम बुलेट ट्रेन से ओसाका गये. वहां शुक्रवार को रोड शो करेंगे. इसके बाद 14 अक्तूबर को दिल्ली लौट आयेंगे.