झारखंड सरकार ने प्रधानमंत्री को भेजी रिपोर्ट, वर्षों से लंबित दर्जन भर केंद्रीय योजनाओं पर शुरू हुआ काम

रांची : राज्य सरकार ने वर्षों से लटकी दर्जन भर से अधिक केंद्रीय योजनाओं पर काम शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आठ योजनाओं की सूची भेज कर राज्य सरकार ने बताया है कि उनके कार्यान्वयन की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है. साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल, बहरागोड़ा-सिंघाड़ा चार लेन, जलमार्ग विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 7:12 AM
रांची : राज्य सरकार ने वर्षों से लटकी दर्जन भर से अधिक केंद्रीय योजनाओं पर काम शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आठ योजनाओं की सूची भेज कर राज्य सरकार ने बताया है कि उनके कार्यान्वयन की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है.
साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल, बहरागोड़ा-सिंघाड़ा चार लेन, जलमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत साहेबगंज में मल्टी मॉडल हब का निर्माण, नाॅर्थ कर्णपुरा परियोजना, कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना-रांची रेलमार्ग, टोरी-शिवपुर रेलमार्ग, पारादीप-रायपुर-रांची गैस पाइप लाइन परियोजना और बिहार-झारखंड सीमा से बड़वाअड्डा-पानागढ़ तक एनएच-2 निर्माण की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है.
सभी योजनाएं धरातल पर काम शुरू होने की स्थिति में पहुंच गयी हैं. इन परियोजनाओं के अलावा 15 कोल वाशरी की कमिशनिंग, नीलामी या आबंटित कोयला ब्लॉकों का ऑपरेशनलाइजेशन, झरिया मास्टर प्लान आदि मामलों समेत छह में कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है. राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री को बताया गया है कि केंद्र सरकार के प्रगति पोर्टल पर लगातार केंद्र सरकार की परियोजनाओं की स्थिति अपलोड की जाती है.
राज्य में लंबित मुद्दों की अद्यतन प्रगति भी पोर्टल पर दी जाती है. प्रगति पोर्टल पर दिये गये अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों का कार्यान्वयन भी तेज गति से किया जा रहा है.
स्वच्छ भारत मिशन, भू-अभिलेख का कंप्यूटरीकरण, ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना, मिशन इंद्रधनुष, डीबीटी, आधार निबंधन और फूड पार्क परियोजना पर लक्ष्य निर्धारित कर काम किया जा रहा है.
मुख्य सचिव स्तर से नियमित अंतराल पर प्रगति पोर्टल पर धारित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग होती है. विभागों और जिलों द्वारा नियमित समीक्षा कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट किया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार के संबंधित विभागों से समन्वय बना कर परियोजनाओं के मुद्दों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version