रांची : प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता की विजेता समिति को 13 अक्तूबर को सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर पूजा कमेटी मिलन सह पुरस्कार वितरण समारोह पार्क प्राइम होटल, मोरहाबादी में अपराह्न 3:30 बजे से होगा.
मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह तथा सम्मानित अतिथि के रूप में निर्णायक मंडल में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी, पूर्व चेंबर अध्यक्ष विकास सिंह, व्यवसायी विनोद मिनोचा, मूर्तिकार व चित्रकार हरेन ठाकुर व चित्रकार दिनेश सिंह मौजूद रहेंगे. विजेता समिति का नाम बंद लिफाफे में है, जिसे कार्यक्रम के दौरान ही खोला जायेगा.
मालूम हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात खबर और आमंत्रित निर्णायक मंडली ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया था. निरीक्षण तथा आम लोगों द्वारा किये गये एसएमएस व ह्वाट्सएप की वोटिंग के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया है.