Advertisement
युवक की हत्या कर शव फेंका
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बागान में अपराधियों ने गोविंद मुखर्जी नामक युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवक के पिता गोपाल चंद्र मुखर्जी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बागान में अपराधियों ने गोविंद मुखर्जी नामक युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवक के पिता गोपाल चंद्र मुखर्जी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने घटना स्थल से गोविंद मुखर्जी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गोविंद मुखर्जी मूल रूप से बुंडू का रहने वाला था. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ नेताजी नगर गली नंबर छह में रहता था.
गोपाल चंद्र मुखर्जी ने पुलिस को बताया कि गोविंद मुखर्जी को रात के करीब नौ बजे किसी ने फोन किया था. इसके बाद वह थोड़ी देर में आने की बात कह कर घर से निकल गया. जब वह देर रात तक घर नहीं आया, तब हमलोग उसकी तलाश करने लगे. पर उसका पता नहीं चला. मैंने उसके मोबाइल पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल पहुंच से बाहर बता रहा था. गुरुवार की सुबह मेरे छोटे बेटे गौतम मुखर्जी को जानकारी मिली कि गोविंद का शव केतारी बागान रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा है.
इधर, पुलिस बरामद मोबाइल के आधार पर तकनीकी शाखा के सहयोग से सीडीआर निकालने का प्रयास कर रही है. यह जानने के लिए कि घर से निकलने के बाद उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन कहां था.
उसने किन लोगों से बात की थी. घटनास्थल पर गोविंद मुखर्जी मुंह के बल गिरा हुआ था. उसके मुंह व सिर में चोट के निशान थे. चोट का निशान किसी वस्तु से हमला का है या ट्रेन से टकराने की वजह से, इस बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement