रांची : सितंबर में 15 फीसदी बढ़ा कोयला उत्पादन

रांची : सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में गत वर्ष की तरह अपने स्वर्णिम प्रदर्शन को जारी रखते हुए कोयला प्रेषण (डिस्पैच) व रेल रेक लोडिंग में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है. इस प्रदर्शन को भारत सरकार की नवीनतम रिपोर्ट से भी समर्थन मिलता है. इस वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में कोयला डिस्पैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 10:27 AM
रांची : सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में गत वर्ष की तरह अपने स्वर्णिम प्रदर्शन को जारी रखते हुए कोयला प्रेषण (डिस्पैच) व रेल रेक लोडिंग में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है. इस प्रदर्शन को भारत सरकार की नवीनतम रिपोर्ट से भी समर्थन मिलता है.
इस वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में कोयला डिस्पैच में 24.5 फीसदी तथा रेल रेक लोडिंग में 7.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. अकेले सितंबर माह में सीसीएल ने कोयला उत्पादन में 15 फीसदी की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है.
दरअसल सीसीएल ने अपने सीएमडी सह कोल इंडिया के अध्यक्ष गोपाल सिंह के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2012-17 की अवधि के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है. इन प्रयासों की सफलता का हालिया उदाहरण, तीन रेलवे साइडिंग (राजधर में दो तथा चरही में एक) हैं. इसके अलावा कुजू गुड्स शेड, जो सीसीएल में पिछले तीन महीनों के दौरान उपभोक्ताओं को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए शामिल किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version