दीपावली का तोहफा : अब कोलकर्मियों को 51 हजार रुपये एरियर

बेरमो. कोयला उद्योग के सवा तीन लाख कोयला मजदूरों को अब 40 हजार की जगह 51 हजार रुपये एरियर दीपावली के पहले मिलेगा. यह राशि बाद में एरियर में समायोजित कर ली जायेगी. 10 अक्तूबर को संपन्न वेज बोर्ड के समझौते में हस्ताक्षर के बाद कोलकर्मियों को दीपावली के पहले 40 हजार रुपये एरियर देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 7:06 AM
बेरमो. कोयला उद्योग के सवा तीन लाख कोयला मजदूरों को अब 40 हजार की जगह 51 हजार रुपये एरियर दीपावली के पहले मिलेगा. यह राशि बाद में एरियर में समायोजित कर ली जायेगी. 10 अक्तूबर को संपन्न वेज बोर्ड के समझौते में हस्ताक्षर के बाद कोलकर्मियों को दीपावली के पहले 40 हजार रुपये एरियर देने की घोषणा हुई थी.

शुक्रवार को कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने इसे बढ़ा कर 51 हजार करने की घोषणा की. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सितंबर 2017 में कोयला उत्पादन में 10.1% की बढ़ोतरी हुई, जबकि अक्तूबर 2017 में उत्पादन की बढ़ोतरी 13 फीसदी हो गयी है.