बेहतर प्रदर्शन करने वाली पूजा समितियों को किया गया सम्मानित, आरआर स्पोर्टिंग क्लब को बेस्ट ओवरऑल का खिताब

रांची: प्रभात खबर द्वारा श्रेष्ठाे दुर्गा पूजा पुरस्कार वितरण समाराेह का आयोजन शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में किया गया. प्रतियोगिता में शामिल विजयी दुर्गापूजा समितियों को सम्मानित किया गया. प्रतियाेगिता को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया था. जिन समितयों ने बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पुरस्कृत किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 7:33 AM
रांची: प्रभात खबर द्वारा श्रेष्ठाे दुर्गा पूजा पुरस्कार वितरण समाराेह का आयोजन शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में किया गया. प्रतियोगिता में शामिल विजयी दुर्गापूजा समितियों को सम्मानित किया गया. प्रतियाेगिता को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया था. जिन समितयों ने बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पुरस्कृत किया.

बेस्ट ओवर ऑल का पुरस्कार रातू रोड आरआर स्पोर्टिंग क्लब को मिला. बेस्ट थिमेटिक पंडाल का पुरस्कार रांची रेलवे स्टेशन को, बेस्ट ओवरऑल क्रियेटिव पंडाल का पुरस्कार ओसीसी एवं बेस्ट ओवरऑल इको फ्रेंडली का पुरस्कार बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति को दिया गया. बेस्ट प्रतिमा का पुरस्कार बकरी बाजार एवं सत्यअमरलोक क्लब को मिला. वहीं, बेस्ट लाइटिंग में विनेक्स क्लब एवं बिहार क्लब को दिया गया. निर्णायक मंडली के सदस्यों ने पंडाल के रचनात्मक, कलात्मकता, लाइटिंग, पारंपरिक पूजा, क्लचर एक्टिविट सहित कई बिंदुओं पर मंथन कर विजेताओं की लिस्ट तैयार की, जिसके अाधार पर उन्हें सम्मानित किया गया.
सेल्फी भेजने वाले भी हुए सम्मानित
पूजा पंडाल की सेल्फी भेजने वाले भी हुए सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के प्रायोजकों को बिजनेस हेड विजय बहादुर ने सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संपादक विजय पाठक ने किया. संचालन मनजीत सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version