Loading election data...

मजाक या धमकी! हरियाणा पुलिस से अखिलेश ने कहा : डॉन हूं, ज्यादा दिन कैद करके नहीं रख पाओगे

रांची : हरियाणा में गिरफ्तारी के बाद भी जमशेदपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी अखिलेश सिंह के तेवर कम नहीं हुए हैं. चूंकि गिरफ्तारी से पहले हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी, उसे कोर्ट में पेश करने की बजाय अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान अखिलेश ने हरियाणा पुलिस के एक जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 11:40 AM

रांची : हरियाणा में गिरफ्तारी के बाद भी जमशेदपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी अखिलेश सिंह के तेवर कम नहीं हुए हैं. चूंकि गिरफ्तारी से पहले हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी, उसे कोर्ट में पेश करने की बजाय अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान अखिलेश ने हरियाणा पुलिस के एक जवान से कहा, ‘डॉन हूं, ज्यादा दिन कैद करके नहीं रख पाओगे मुझे. मैं फिर भाग जाऊंगा, क्योंकि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.’

पुलिस अधिकारी का बेटा अखिलेश सिंह ट्रांसपोर्टर से कैसे बन गया जमशेदपुर का सबसे बड़ा गैंगस्टर

हालांकि, अखिलेश ने इसके तुरंत बाद अखिलेश ने पुलिस वाले से माफी मांगी. कहा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन बिहार-झारखंड के इस मोस्ट वांटेड अपराधी की बात को हरियाणा पुलिस ने गंभीरता से लिया है. जिस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, वहां उसकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. अखिलेश के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए पहले से ही उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अस्पताल में रखा गया था.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि हरियाणा के गुरुग्राम में मौजूद जमशेदपुर पुलिस ने हरियाणा पुलिस से साफ कहा है कि उसकी बातों को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहिए. जब भी उसे मौका मिलेगा, वह पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश जरूर करेगा. वह कई बार पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है.

डॉन अखिलेश सिंह के लिए राजश्री करती थी लाइजिनिंग का काम

बहरहाल, इलाज के बाद अखिलेश सिंह को गुरुग्राम की कोर्ट में पेश किया जायेगा. इसके बाद जमशेदपुर पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड मांगेगी. अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू शुक्रवार को रांची लौट आये. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर पुलिस एक महीने से अखिलेश की रेकी कर रही थी. इस बीच, वह हरियाणा और राजस्थान के बीच अपने ठिकाने बदलता रहा. एसएसपी ने कहा कि अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद जमशेदपुर के कारोबारियों ने चैन की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version