पेशी के लिए लाये गये राजा पीटर कोर्ट में ही हुए बेहोश
रांची : विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को एनआइए ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के दौरान राजा पीटर का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वह बेहोश हो गये. राजा पीटर को चार दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद […]
रांची : विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को एनआइए ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के दौरान राजा पीटर का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वह बेहोश हो गये. राजा पीटर को चार दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद एसएन तिवारी की विशेष अदालत में लाया गया था. राजा पीटर के बेहोश होते ही न्यायाधीश ने कोर्ट की कार्यवाही रोक दी. कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
न्यायाधीश ने डॉक्टर अौर एबुंलेंस बुला कर पहले राजा पीटर का इलाज कराने का निर्देश दिया. राजा पीटर को कोर्ट रूम के अंदर ही बेंच पर लिटा दिया गया. एनआइए के अफसर उन्हें पंखा झलने लगे. चेहरे पर पानी का छींटा मारा गया. फोन करने के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर सव्यसाची मंडल एंबुलेंस के साथ कोर्ट पहुंचे. जांच के दौरान राजा पीटर का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया. बाद में उनके सामान्य होने पर फिर से कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई.
परिजन और अधिवक्ता से मिल सकेंगे : कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनआइए के अधिवक्ता रोहित रंजन ने राजा पीटर की रिमांड अवधि और दो दिन बढ़ाने का आग्रह किया. वहीं राजा पीटर के वकील ने इसका विरोध किया. हालांकि सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें और दो दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. कोर्ट ने रिमांड अवधि के दौरान हर चार घंटे में राजा पीटर को उनके अधिवक्ता और परिजनों से मिलने की अनुमति प्रदान की. कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन अौर बलराम साहू की रिमांड अवधि भी दो दिन बढ़ा दी गयी है. राजा पीटर की ओर से कोलकाता हाइकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव अौर झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता विकास कुमार ने बहस की.