10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : एके राय के साथ दुर्व्यवहार घर में घुस कर हाथ मरोड़े

सुदामडीह : धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित लाल बंगला में मासस व झामुमो के संस्थापक पूर्व सांसद एके राय के साथ उनके घर में घुस कर तीन लोगों ने दुर्व्यवहार किया. उनके हाथ मरोड़ दिये. एके राय पिछले कुछ साल से अस्वस्थ हैं. तीनों ने उनकी देखरेख कर रही ललिता देवी के […]

सुदामडीह : धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित लाल बंगला में मासस व झामुमो के संस्थापक पूर्व सांसद एके राय के साथ उनके घर में घुस कर तीन लोगों ने दुर्व्यवहार किया. उनके हाथ मरोड़ दिये. एके राय पिछले कुछ साल से अस्वस्थ हैं. तीनों ने उनकी देखरेख कर रही ललिता देवी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. ललिता देवी को जान से मारने की धमकी दी.

ललिता देवी ने इसकी सूचना मासस नेता सबुर गोराईं को दी. इसके बाद मामला सामने आया. घटना की खबर मिलते ही नुनूडीह से लेकर रेलवे गेट झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर लोगों का जमावड़ा लग गया. कुछ लोगों ने एक आरोपी प्रमोद सिंह को लोको बाजार ट्रैफिक कॉलोनी के पास से पकड़ लिया. मासस नेता सबुर गोराईं ने बीच बचाव कर प्रमोद को किसी तरह बचाया. मौका देख कर वह वहां से भाग निकला. इधर, सुदामडीह व पाथरडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कामिनी कल्याण केंद्र निवासी संटू सिंह व चासनाला टीनाधौड़ा निवासी रिंकू पटेल को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना पाकर मासस विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंचे और एके राय से हालचाल पूछने के बाद काफी उत्तेजित हो गये. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी उनका हाल चाल लिया.

कैसे किया हमला : ललिता देवी ने बताया : शनिवार दोपहर तीन युवक नशे में पहुंचे. एके राय लेटे हुए थे. किसी को देखने से वह हाथ उठा कर लाल सलाम करते हैं. तीनों को देख कर भी उन्होंने वैसा ही किया. इसके बाद युवकों ने उनके हाथ मरोड़ दिये. लकवाग्रस्त दाहिने हाथ को खींचने लगे. ललिता ने बताया कि आवाज सुन कर वह रसोई छोड़ कर पहुंची और उन्हें छोड़ने को कहा. इस दौरान युवकों ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. स्थिति को देख बाहर निकल कर मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. इस बीच, सबुर गोराईं की पत्नी को लगा कि युवक एके राय के साथ कोई अप्रिया घटना न कर दे, इसलिए उन्होंने ललिता देवी से दरवाजा को खोलने को कहा. दरवाजा खुलते ही एक अपराधी ने कहा कि हमें आप नहीं जानती है. हम प्रमोद सिंह हूं, आप परिणाम भुगतने को तैयार रहियेगा. इसके बाद तीनों युवक चले गये.
पुलिस घटना के बाद काफी गंभीर है. किसी भी हालत में अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. संटू सिंह व रिंकू को पटेल गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रमोद सिंह को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा. -प्रमोद केसरी, सिंदरी डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें