200 परिवारों की दिवाली रोशन करने गांव पहुंचा प्रभात खबर
रांची: प्रभात खबर की टीम शनिवार को अनगड़ा पंचायत पहुंची. टीम ने पंचायत के छह टोलों के 200 परिवारों के बीच दीपावली का उपहार बांटा. ग्रामीणों को उपहार स्वरूप सोलर लैंप, वाटर प्यूरीफायर, मेडिकेटेड मच्छरदानी, फर्स्ट एड बॉक्स एवं बच्चों को स्कूल बैग व पेंसिल बॉक्स दिये गये. इस कार्यक्रम में छह गांव सीताडीह, सराइवन, […]
रांची: प्रभात खबर की टीम शनिवार को अनगड़ा पंचायत पहुंची. टीम ने पंचायत के छह टोलों के 200 परिवारों के बीच दीपावली का उपहार बांटा. ग्रामीणों को उपहार स्वरूप सोलर लैंप, वाटर प्यूरीफायर, मेडिकेटेड मच्छरदानी, फर्स्ट एड बॉक्स एवं बच्चों को स्कूल बैग व पेंसिल बॉक्स दिये गये. इस कार्यक्रम में छह गांव सीताडीह, सराइवन, हराहंगा, बनटोली, गोंझूटोली एवं बेलटोली के काफी संख्या में पुरुष, महिला एवं बच्चे शामिल हुए.
इस मौके पर वाटर प्यूरीफायर कंपनी के एक्सपर्ट ने ग्रामीणों को वाटर प्यूरीफायर के महत्व के बारे में बताया. ग्रामीणों को बताया गया कि शुद्ध पानी पीने से करीब 80 प्रतिशत बीमारी नहीं हाेती है. इसलिए शुद्ध पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा हर परिवार को दो-दो मेडिकेटेड मच्छरदानी भी दी गयी. गांव वालों को बताया गया कि जंगल क्षेत्र होने के कारण मच्छर जनित बीमारी जैसे मलेरिया की संभावना ज्यादा रहती है.
इसलिए मच्छर से बचने के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. गांव में बिजली नहीं होने पर घर को रोशन करने के लिए प्रभात खबर की ओर से सोलर लैंप का भी वितरण किया गया. इस सोलर लैंप को बिजली व धूप से चार्ज किया जा सकता है. सोलर लैंप के माध्यम से लोग मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा छह गांवों के 200 स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग व पेंसिल बॉक्स दिये गये. हर परिवार को एक-एक पैकेट मिठाई भी दी गयी. मिठाई मिलने से बच्चे उत्साहित देखे.
उपहार वितरण समारोह में प्रभात खबर के मैनेजिंग डायरेक्टर केके गोयनका, प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा, संपादक विजय पाठक, बिजनेस हेड विजय बहादुर, गाेपाल पोद्दार व रामरंजन अधिकारी के अलावा मुखिया सीताराम पातर, ग्राम प्रधान राजेश बेदिया, वार्ड सदस्य प्रदीप बेदिया, पूर्व वार्ड सदस्य बुधराम बेदिया, उदय बेदिया, दिवाकर बेदिया, रमा देवी, जयनंद कच्छप, मोतीराम बेदिया, सुभाष बेदिया, बिशु उरांव आदि मौजूद थे.
मेडिकल किट का वितरण
प्राथमिक उपचार के लिए हर घर के लोगों को एक-एक मेडिकल किट दिया गया, जिसमें प्राथमिक उपचार की दवाएं थीं. जलने-कटने के अलावा अगर घर में किसी को डायरिया हो, तो जीवन रक्षक ओआरएस भी दिया गया. ग्रामीणों को दवाओं के उपयोग की जानकारी भी दी गयी.
अब बैग में किताब लेकर जायेंगे स्कूल : श्याम
गांव के बच्चों के बीच स्कूल बैग व पेंसिल बॉक्स का वितरण किया गया. बच्चे बैग व पेंसिल बॉक्स पाकर खुश हुए. सीताडीह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पांचवीं कक्षा के छात्र श्याम सुंदर लोहरा ने कहा कि बैग बहुत दिन से नहीं था. इस कारण झोला में किताब लेकर स्कूल जाते थे. अब बैग में किताब लेकर स्कूल जायेंगे.
घर-परिवार को सुखमय बनाने का कर रहे हैं प्रयास
प्रभात खबर के प्रतिनिधियों ने कहा कि अनगड़ा पंचायत के सीताड़ीह गांव के छह टोले प्रभात खबर की जिम्मेवारी हैं. हर परिवार को सुखमय बनाना हमारा काम है. बीमारी से बचने के लिए गांव के लोगों के बीच वाटर प्यूरीफायर व मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया. बिजली नहीं रहने पर यहां के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सोलर लैंप दिया जा रहा है. मेडिकल किट भी दिया जा रहा है, जिससे आप अपने परिवार के लोगों का प्राथमिक इलाज कर सकें. बच्चों के लिए स्कूल बैग व पेंसिल बॉक्स दिया जा रहा है.