लेवी लेने आया अपराधी मुठभेड़ में ढ़ेर

पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया पहाड़िया टोला व बांसलोई नदी पर बने पुल के बीच शुक्रवार की देर शाम पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हुई थी. यह जानकारी शनिवार को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुमारभाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 7:41 AM
पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया पहाड़िया टोला व बांसलोई नदी पर बने पुल के बीच शुक्रवार की देर शाम पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हुई थी. यह जानकारी शनिवार को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुमारभाजा गांव में लगभग 12 करोड़ की लागत से आवासीय एकलव्य विद्यालय का निर्माण हो रहा है.

इसके संवेदकों बबन सिंह व अजय कुमार झा से अपरािधयों ने भाकपा माओवादी के नाम पर चार अक्तूबर को पर्चा फेंक कर 80 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद संवेदक ने काम को बंद कर दिया था. पुलिस ने अपराधियों तक पहुंचने के लिए रणनीति बनायी. इसी के आधार पर संवेदक अपराधियों के बुलाये ठिकाने पर पहुंचा. एसपी ने बताया कि अपरािधयों ने 13 अक्तूबर की शाम बांसलोई नदी के समीप पैसों से भरा बैग को पुल के पास फेंकने को कहा था. तय समय से कुछ देर बाद दो बाइक पर सवार पांच अपराधी उक्त स्थल पर पहुंचे. दो अपराधी रुपयों से भरे थैले को खोजने लगे.

इसी बीच पुलिस टीम द्वारा अपराधियों को सरेंडर करने को कहा गया. इस पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने काउंटर फायरिंग की. दोनों ओर दर्जनों राउंड फायरिंग के बाद जब माहौल शांत हुआ, तो पुलिस टीम ने घटना स्थल की जांच की. जांच के क्रम में छोटापहाड़पुर के समीप हाथ में देसी पिस्तौल लिये एक अपराधी मृत पाया गया. मृत अपराधी के पास आधार कार्ड से उसकी पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के डुमरघट्टी निवासी कुणाल मुर्मू (26) के रूप में की गयी. एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि उपरोक्त मामले को लेकर अमड़ापाड़ा थाना में कांड संख्या 50/17 में धारा 307/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही बरामद हथियारों एवं गोली से संबंधित अमड़ापाड़ा में थाना कांड संख्या 51/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version