22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : धरतेरस पर जीएसटी बेअसर, बाजार में बहार, डिस्काउंट की भरमार

रांची : वस्तु एवं सेवा कर (GST) के लागू होने के बाद से ही व्यापारी और विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता कह रहे हैं कि व्यापार चौपट हो गया है. इस कानून के लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है. व्यापारियों की कमाई खत्म हो गयी है. लेकिन, दीपावली से पहले धनतेरस […]

रांची : वस्तु एवं सेवा कर (GST) के लागू होने के बाद से ही व्यापारी और विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता कह रहे हैं कि व्यापार चौपट हो गया है. इस कानून के लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है. व्यापारियों की कमाई खत्म हो गयी है. लेकिन, दीपावली से पहले धनतेरस बाजार में जो हलचल है, वह व्यापारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के दावों की हवा निकाल रही है.

धनतेरस कल : किस वक्त किस चीज की खरीदारी होगी बेहतर, आपकी राशि के आधार पर करें खरीदारी

झारखंड की राजधानी रांची में ही ऑटोमोबाइल सेक्टर के बिजनेसमैन बड़े पैमाने पर ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं. बाइक और कार की खरीद पर एक हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये से अधिक तक खरीदारों को डिस्काउंट मिल रहा है.

सोना और चांदी के सिक्कों के साथ-साथ कार और बाइकखरीदने पर फ्री इंश्योरेंस की सुविधा भी कंपनियां दे रही हैं. ऑडी जैसी महंगी कारों के खरीदार भी झारखंड में हैं. ऑडी के दो मॉडल क्यू3 और ए4 यहां डिमांड में है. सिर्फ ऑडी रांचीसे 14 कार की बुकिंग हुई है. यानी धनतेरस के दिन शुभ लग्न में 14 ऑडी कार की डिलीवरी होगी.

धनतेरस : जया तिथि पर चतुर्ग्रही योग में अति शुभ होगी खरीदारी

कार और बाईक की बुकिंग का जो ट्रेंड है, वह बताता है कि रांची में धनतेरस के दिन 2,500 से अधिक वाहन (कार और बाइक मिलाकर) बिकेंगे. वाहन विक्रेताओं ने स्क्रैच कूपन केजरिये ग्राहकों को 25 ग्राम के सिल्वर क्वाइन के साथ एलईडी टीवी, रेफ्रीजेरेटर, वाशिंग मशीनऔर टैब जीतने का मौका दिया है.

रोशनी का त्योहार : दीपावली में ऐसे रोशन करें घर-आंगन

कमोबेश सभी ऑटोमोबाइल डीलरों ने दीपावली बोनांजा ऑफर शुरू किया है. सोना-चांदी के बाजार में भी खरीदारों की भरमार है. धनतेरस के दिन बड़े-बड़े शो-रूम में होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर लोगों ने पहले से ही गहनों की बुकिंग करवा रखी है. इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तनों के खुदरा बाजार भी दीपावली के बाजार में कमाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें